हरिणाया के फतेहाबाद में पूर्व उप-प्रधानमंत्री और इनेलो के संस्थापक चौधरी देवीलाल की जयंती के अवसर पर आज एक रैली का आयोजन किया गया हैं। इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शरद पवार, सीताराम येचुरी, सुखबीर बादल, केसी त्यागी समेत देश के कई दिग्गज नेता पहुंचे हैं।

पहला विपक्षी मोर्चा होगा जो बीजेपी की ताकत के खिलाफ खड़ा होगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रैली के मंच से जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और बीजेपी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस और वाम दलों समेत सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की। उन्होने कहा की, 2024 “लोकसभा चुनाव के लिए सभी लोगों से बात चल ही रही हैं. सबको एक साथ आने कुछ समय तो लगेगा। ज्यादा से ज्यादा लोग एकजुट होंगे तो ये पहला विपक्षी मोर्चा होगा जो भाजपा की ताकत के खिलाफ खड़ा होगा। ‘विपक्षी दलों का यह मुख्य मोर्चा’ सुनिश्चित करेगा की 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह शिकस्त मिले।”

बिहार में आज सात पार्टियां एक साथ काम कर रही हैं

सीएम नितीश ने कहा की, “वे (बीजेपी) हमारे उम्मीदवारों को हराने की कोशिश कर रहे थे। केंद्र ने पिछड़े राज्य के लिए जो वादा किया था, वह नहीं हुआ. बिहार में आज सात पार्टियां एक साथ काम कर रही हैं. उनके पास 2024 का चुनाव जीतने का कोई मौका नहीं हैं।’

हिंदुओं-मुसलमानों के बीच कोई लड़ाई नहीं

नीतीश कुमार ने आगे कहा की, ‘मैं कांग्रेस समेत सभी दलों से एकसाथ आने की अपील करता हूं, तभी 2024 के लोकसभा चुनाव में वह (बीजेपी) बुरी तरह हारेगी। अगर सभी गैर-भाजपा दल एकजुट हो जाएं, तो वे देश को तबाह करने के लिए काम कर रहे लोगों से छुटकारा दिला सकते हैं। हिंदू और मुसलमानों के बीच कोई लड़ाई नहीं है और भाजपा अशांति पैदा करना चाहती हैं। मेरी बस एक ही इच्छा है कि हम राष्ट्रीय स्तर पर साथ आए। हमें और दलों को अपने साथ लाने की आवश्यकता हैं।”

Previous articleजीविका उद्यमियों को अब 5 लाख का एक्सट्रा लोन मिलेगा, वर्किंग शेड का किराया भी होगा माफ
Next articleसुशील मोदी बोले – सोनिया गाँधी ने बतायी लालू-नीतीश कीऔकात, मात्र 20 मिनट में निपटा कर कमरे से बाहर कर दिया