एसएसपी हरप्रीत कौर का चला हंटर , पाँच थानेदारों को निन्दन की सज़ा मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला अपने कार्यप्रणाली की वजह से हमेशा चर्चा में रहा है.ज्ञात हो कि पूर्व में निलंबित आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार की वजह से पुलिस के कार्य पर सवाल उठने लगे थे.तभी बिहार की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी हरप्रीत कौर ने बतौर एसएसपी मुज़फ़्फ़रपुर का कमान संभाला.मुज़फ़्फ़रपुर में बतौर एसएसपी जॉइन करने के बाद ही हरप्रीत कौर के द्वारा ज़िला के सभी थानेदारों को मीटिंग के लिए एसएसपी आफिस बुलाया गया.सभी थानेदारों को ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया गया था.वही अपराधियो को धर पकड़ करने के लिए भी कहा गया था.पहली मीटिंग में ही एसएसपी हरप्रीत कौर ने सभी को चेता दिया था कि काम मे लापरवाही को नज़रअंदाज़ नही किया जाएगा.अपितु ज़िला के कई थानेदारों ने कार्य मे लापरवाही बरती.जिसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ा.
क्या है मामला
एसएसपी हरप्रीत कौर के द्वारा पेट्रोलिंग टीम बनाया गया है.जिनको रात्रि गस्ती और क्राइम कंट्रोल को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई है.वही अगले दिन एसएसपी साहिबा को रिपोर्ट करना है.आपको बता दे कि बीते रात टीम के द्वारा कई थानों का औचक जाँच किया गया.जिसमे कई थानों में गलती पाई गई.आज टीम ने एसएसपी हरप्रीत कौर को इसकी जानकारी दी.जिसके तहत एसएसपी ने पांच थानेदारों को निन्दन की सज़ा दी है.
जिन थानेदारो को सजा दिया गया उसमे कांटी थाना,बरुराज थाना,पारु थाना, काजीमोहदपुर थाना ओर सरैया थाना के थानेदार शामिल है.
अभय कुमार