जयपुर में एक दंपती ने बिहार के रहने वाले वाले 12 साल के नाबालिग बच्चे के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। इस बच्चे का दर्द जिसने सुना वो हैरान रह गया। इस बच्चे ने 7 महीनो तक धूप नहीं देखी। जो पति-पत्नी उसे बिहार जयपुर लाए, वो हीं रोज उसके साथ मारपीट कर प्रताड़णना कर रहे थे। आरोपी पति ने शराब के नशे में पत्नी के सामने ही कई बार बच्चे से कुकर्म भी किया। जब बच्चे ने भागने की कोशिश की तो उसके पैर के तलवे जला दिए। उसके साथ मारपीट करने की आवाज बाहर नहीं जाए इसके लिए स्पीकर पर तेज आवाज में गाने चला देते थे। यह बच्चा बिहार के दरभंगा जिला का रहने वाला हैं।
पड़ोसी के छत से सड़क पर पहुँचा
यह हैरान कर देना वाला मामला जयपुर के शास्त्री नगर के मक्का मस्जिद इलाके का हैं। जहाँ मंगलवार को एक बच्चा रेंगता-रेंगता पड़ोसी की छत पर पहुंचा और फिर सड़क पर आकर मदद मांगने लगा। स्थानीय लोगों को कुछ समझ नहीं आया तो पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन कर मौके पर बुलाया। बच्चे के शरीर के कई हिस्से में जख्म के निशान थे। इस बच्चे को कॉलोनी में किसी ने पहले नहीं देखा था। वह इतना कमजोर हो गया था की अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा था।
सुबह 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक कराते थे काम
बच्चे ने जब पुलिस और स्थानीय लोगों के सामने आपबीती सुनाई तो लोग हैरत मे पकड़ गए। उसने बताया कि वह 7 महीने पहले उनके परिचित मोहम्मद रियाज (27) और रुही परवीन (25) के साथ जयपुर में काम करने के लिए आया था। इन दंपती ने 12 साल के बच्चे को चूड़ी बनाने के काम में लगा दिया। सुबह 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक बच्चे से काम लिया जाता था। बच्चे को भूख लगती तो उसे पानी और बिस्किट खिला दिया करते थे। और बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे दवा दिलाने के बजाए उसके साथ मारपीट किया करते थे।
बिहार का रहने वाला हैं बच्चा
यह नाबालिग मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के हयाघाट बिलासपुर का रहने वाला हैं। उसने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत हीं खराब हैं। एक दिन पिता से पैसे मांगे तो पिता बोले की – बेटा पहले कमाओ तब पता चलेगा की पैसा कैसे आता हैं। इसके बाद पिता ने गाँव के ही रहने वाले इन दो लोगों के साथ उसे जयपुर भेज दिया। बच्चे के पिता से जब चाइल्ड हेल्पलाइन वालों ने बात कराई तो बच्चा बोला- पापा अब से पैसा नहीं मांगूंगा। वहीं जांच में सामने आया कि जब नाबालिग अपने माता-पिता से बात करने के लिए कहता तो आरोपी उससे जबरन बुलवाते थे कि वह यहां पर बिलकुल ठीक हैं। उसे कोई परेशानी नहीं है।
बचा लो वरना वह औरत जान से मार देगी
आरोपी रूही परवीन ने इस बच्चे को मंगलवार सुबह छत पर सफाई करने के लिए भेजा था। इस दौरान अंधेरा था तो बच्चे ने हिम्मत दिखाई और पड़ोसी की छत पर रेंगता हुआ पहुंचा। जहाँ से वह सीढ़ियों से होता हुआ सड़क तक आ गया। बच्चे को सड़क पर रेंगता देख लोगों ने उसे उठाया और पुलिस को फोन किया। बच्चे ने कहा कि उसे बचा लो वरना वह औरत मुझे जान से मार देगी।
बच्चे ने पुलिस को बताया सारा वाक्या
जानकारी मिलने पर पुलिस वाले मौके पर पहुंचे। और बच्चे को लेकर आरोपी रूही परवीन के घर पहुंचे। बच्चा पुलिस को लेकर उस कमरे में गया। जहाँ पर उससे दिन रात चूड़ी बनाने का काम कराया जाता था। पुलिस ने कमरे से चूड़ी बनाने के औजार व चूड़ियां सहित कई उपकरण जब्त किए। बच्चे ने उस कमरे को भी दिखाया, जहाँ पर आरोपी मोहम्मद रियाज उसके साथ कुकर्म किया करता था। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए घर में मौजूद रूही परवीन को गिरफ्तार किया और फिलहाल उसका पति मोहम्मद रियाज अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।