1990 मे हुये कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर देश मे सियासत तेज हैं। और इसी बीच बीच मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस (IAS) ऑफिसर नियाज खान की भी एंट्री हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा हैं कि, मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए एक फिल्म बनानी चाहिए, वे कीड़े नहीं।

मुसलमानों के कत्लेआम पर लिखेंगे किताब

आईएएस अधिकारी नियाज खान ने ट्वीट कर कहा कि अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के कत्लेआम को दिखाने के लिए एक किताब लिखने की सोच रहा हूँ, ताकि द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म कुछ निर्माता द्वारा बनाई जा सके। देश के अल्पसंख्यकों के दर्द और पीड़ा को सबके सामने लाया जा सके।

मुसलमान कीड़े नहीं

उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा की कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ब्राह्मणों का दर्द दिखाती हैं। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए एक फिल्म बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं, बल्कि इंसान हैं और देश के नागरिक हैं।

नियाज खान पर बोले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा

आईएएस अधिकारी नियाज खान के ट्वीट पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी कई सारे ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं । उन्होंने लिखा की – ‘चलिए 30 साल बाद ही सही पर आपने माना तो की कश्मीरी हिंदुओं के साथ अनन्य, अत्याचार, बर्बरता हुई । तीस वर्ष बाद आपने माना तो इस्लामिक कट्टरवाद, जिहाद के लिए कैसे हिंदुओं को मिट्टी में मिलाने की सोच का उदाहरण 19 जनवरी 1990 को पेश किया गया’

देखें भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा नियाज खान पर किया गया ट्वीट:

Previous articleमुजफ्फरपुर मे शराब की तलाशी के लिए घर मे घुसी पुलिस ने विडियो बनाने पर महिला पर चलाया डंडा; देखें विडियो
Next articleलालू की बेटी से बोली जीतन राम मांझी की बहू; जंगलराज मे दलितो का नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे तुमलोग