2020 के आईएएस टॉपर शुभम कुमार को लेकर एक बार फिर पूर्णिया जिला के लोग झूम उठे है। दरअसल शुभम कुमार आईएएस टॉपर होने के बाद अब बिहार कैडर के लिए चयनित हो चुके ह। शुभाम को बिहार कैडर मिलने से उनके स्कूल विद्या विहार आवासीय स्कूल पूर्णिया के चेयरमैन से लेकर टीचर्स और दोस्तों में भी काफी खुशी हैं।

स्कूल के प्यून ,रसोइया से लेकर सारे शिक्षक को पैर छूकर प्रणाम किया था

उनके स्कूल के चेयरमैन रमेश मिश्रा का कहना है कि शुभम शुरू से हीं ईमानदार, विनम्र और कर्तव्यनिष्ठ छात्र रहा हैं। जब वह पिछले वर्ष आईएएस टॉपर बनने के बाद विद्या विहार स्कूल आया था तो वहाँ पर विद्यालय के चपरासी बबलू शुक्ला, विपिन कुमार, रसोइया दिनेश पटेल को पैर छूकर विनम्र भाव से प्रणाम किया था। इसके अलावा मेस इंचार्ज नीतू झा, लैब असिस्टेंट महेश मिश्रा, टीचर डी के झा , डी एन चौधरी समेत स्कूल के सभी शिक्षकों को भी पैर छूकर उसने प्रणाम किया था. शुभम शुरू से हीं काफी संस्कारी छात्र था। अब वह आईएएस ऑफिसर बन कर जब बिहार कैडर में शामिल होगा तो बिहार के बेहतरी और बिहार वासियों के लिए काम करेगा।

शुरू से हीं बिहार कैडर मे शामिल होना चाहते थे

उनके स्कूल के शिक्षकों का कहना हैं कि आईएएस टॉपर शुभम की शुरू से हीं ये इच्छा थी कि वह बिहार कैडर मे शामिल होकर बिहार के गरीबों की बेहतरी के लिए काम करें। अब वह बिहार कैडर में आ रहा हैं इससे सुखद व खुशी और क्या हो हीं सकती हैं । वहीं स्कूल के सचिव राजेश मिश्रा ने बताया कि शुभम विद्या विहार स्कूल से पास आउट रहा हैं। वह बहुत हीं साधारण परिवार से आता हैं. पूर्णिया प्रमंडल के कुम्हड़ी गांव का निवासी हियन और जब वह बिहार कैडर मे आईएएस ऑफिसर बन कर आएगा तो निश्चित रूप से बिहार के बेहतरी के लिए काम करेगा।

Previous articleद कपिल शर्मा शो में आखिर क्यों नहीं हुआ “द कश्मीर फाइल्स” का प्रमोशन? अनुपम खेर ने बताई सच्चाई
Next articleबिहार का ऐसा गाँव जहां पांच भाइयो का नाम अमेरिका,अफ्रीका,जापान,रूस,और जर्मनी शर्मा हैं ; अजीबोगरीब नाम की वजह से पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से कर दिया था मना