पटना : मणिपुर में जेडीयू के पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद जेडीयू के तमाम बड़े नेता बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोल रहे हैं। शनिवार को हुये जेडीयू के कार्यकारिणी बैठक मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसको लेकर पर बेहद आक्रामक नजर आए ।
बीजेपी 50 सीटों पर आ जाएगी
सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा की, दूसरी पार्टी के विधायकों को तोड़ना गलत बात हैं। देश में इस समय लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। देश की जनता सब देख रही हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव मे यदि सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें तो बीजेपी 50 सीटों पर आ जाएगी, मैं इसी अभियान में लगा हुआ हूं।
प्रदेश जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने कहा कि 2024 चुनाव में भाजपा 50 सीटों पर आ जाएगी, अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें और मैं इसी अभियान में लगा हुआ हूंl pic.twitter.com/eaMm31gXLA
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 3, 2022
धनबल का प्रयोग हो रहा हैं : ललन सिंह
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला हैं । उन्होने कहा की, मणिपुर में हमारे विधायकों को धनबल का प्रयोग करके तोड़ा गया हैं । प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार और सदाचार का परिभाषा बदल रहे हैं। धनबल का प्रयोग भाजपा के लोग, पीएम कर रहे हैं तो वह सदाचार हैं । विपक्षी पार्टी अगर एक मंच पर आ रही है तो वह भ्रष्टाचार हैं। बीजेपी कितनी भी ताकत लगा ले वे अपने मंसूबे सफल नहीं होने वाले हैं।
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया हैं । बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा की, ललन जी, अगर धनबल से विधायक टूटते हैं तो आपने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के आधा दर्जन से अधिक विधान पार्षद तोड़ने के लिए आपने कितने करोड़ खर्च किए थे। जब आपने राजद, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों को तोड़ा था तब आपकी नैतिकता कहां गई थी।