एक दिन पूर्व नए डीएम मो. सोहैल के औचक निरीक्षण के बाद बुधवार को सदर अस्पताल के डाॅक्टरों के साथ सीएस डाॅ.ललिता सिंह ने आपात बैठक की।
इस दौरान मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की समस्या चर्चा की गई। इस पर डाक्टरों ने कहा कि सदर अस्पताल में दवा नहीं है। ओपीडी में पैरासिटामोल तक नहीं है। ऐसी स्थिति में डाॅक्टर मरीजों की जिन्दगी बचायी जाए कि सरकारी प्रावधानों का पालन किया जाए। इस पर सीएस ने कहा कि जो आवश्यक दवाओं की आवश्यकता है, उसकी खरीदारी होगी।इस दौरान सीएस ने ओपीडी में समय पर डाक्टरों के नहीं आने पर आपत्ति की।कई डाक्टरों ने कहा जो नहीं आते हैं उन पर कारवाई करने को कहा।सीएस ने डाॅक्टरो को नैतिक जवाबदेही समझते हुए इलाज करने को कहा। डाॅक्टरों ने कहा कि उनको इलाज करने में समस्या नहीं है। डाॅक्टर कम है। संख्या बढ़नी चाहिए। इसको सीएस ने माननें से इंकार किया। कहा कि जो संख्या, संसाधन है उसके अनुसार भी तो काम नहीं होता है। इस दौरान सीएस ने डीएस को कहा कि ड्यूटी रोस्टर तय करें। सदर अस्पताल में जितने डाॅक्टर हैं सभी को नाइट शिफ्ट में ड्यूटी दी जाए। मौके पर सदर अस्पताल के सभी डाॅक्टर उपस्थित थे।
Input : Hindustan