शास्त्रों में पूजन के लिए कई विधि-विधान बताए गए हैं। कहा जाता है कि यदि सही विधि-विधान से पूजन किया जाए तो उसका फल बहुत जल्द प्राप्त होता है। इसीलिए जब भी घर में किसी विशेष पूजन का आयोजन किया जाता है तब वे धर्म-कर्म किसी पंडित से कराए जाते हैं। इसी प्रकार अगर हम स्वयं ही प्रतिदिन की सामान्य पूजा में भी कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो देवी-देवताओं की कृपा बहुत जल्द प्राप्त हो सकती है।

संकल्प से जुड़ी खास बातें…

शास्त्रों के अनुसार किसी भी प्रकार के पूजन से पहले संकल्प अवश्य लेना चाहिए। पूजा से पहले अगर संकल्प ना लिया जाए तो उस पूजन का पूर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाता है।

– मान्यता है कि संकल्प के बिना की गई पूजा का सारा फल इन्द्र देव को प्राप्त हो जाता है। इसीलिए प्रतिदिन की पूजा में भी पहले संकल्प लेना चाहिए, फिर पूजन करना चाहिए।

संकल्प लेने का अर्थ है
शास्त्रों के अनुसार संकल्प लेने का अर्थ है कि इष्टदेव और स्वयं को साक्षी मानकर संकल्प लें कि हम यह पूजन कार्य विभिन्न इच्छाओं की कामना पूर्ति के लिए कर रहे हैं और इस पूजन को पूर्ण अवश्य करेंगे।

– संकल्प लेते समय हाथ में जल, चावल और फूल लिए जाते हैं, क्योंकि इस पूरी सृष्टि के पंचमहाभूतों (अग्रि, पृथ्वी, आकाश, वायु और जल) में भगवान गणपति जल तत्व के अधिपति हैं। अत: श्रीगणेश को सामने रखकर संकल्प लिया जाता है। ताकि श्रीगणेश की कृपा से पूजन कर्म बिना किसी बाधा के पूर्ण हो जाते हैं।

– एक बार पूजन का संकल्प लेने के बाद उस पूजा को पूरा करना आवश्यक होता है। इस परंपरा से हमारी संकल्प शक्ति मजबूत होती है। व्यक्ति को विपरित परिस्थितियों का सामना करने का साहस प्राप्त होता है।

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

Previous articleमुजफ्फरपुर अश्लील ऑडियो मामले में कार्रवाई, सार्जेंट मेजर कामेश्वर दास सस्पेंड
Next articleआदेश / नई सिम के लिए बंद हुआ आधार का ऑनलाइन वेरिफिकेशन, तत्काल प्रभाव से लगाई गई रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here