बिहार : बेगूसराय का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में दिख रहा हैं की एक व्यक्ति ट्रेन के बाहर खिड़की से लटका हुआ हैं। और वह अंदर बैठे लोगों से अपना हाथ नहीं छोड़ने की गुहार लगा रहा हैं। ट्रेन से लटका शख्स स्थानीय भाषा में कह रहा हैं की, मेरा हांथ मत छोड़ना, वरना मैं मर जाऊंगा।
मोबाइल चुरा कर भाग रहा था
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोनपुर-कटिहार रेल खंड के साहेबपुर कमाल स्टेशन के पास का हैं। यहां दो चोर, सत्यम कुमार नाम के एक रेल यात्री का मोबाइल चुरा कर भाग रहे थे। एक चोर तो भागने मे सफल रहा. लेकिन दूसरे चोर का हांथ यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की से पकड़ लिया. और इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी। बताया जा रहा हैं की चलती हुई ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति को कई किलोमीटर दूर तक यूं हीं खिड़की से लटकाए रखा गया। वहीं इसी दौरान ट्रेन मे मौजूद किसी ने इस घटनाक्रम का विडियो बना लिया जो अब सोशल मदीय पर खूब वायरल हो रहा हैं।
देखें वायरल वीडियो :
ट्रेन से लटकता रहा चोर, लोगों से करता रहा न छोड़ने की अपील | Unseen India pic.twitter.com/ltZRmgkHzx
— UnSeen India (@USIndia_) September 15, 2022
इस वीडियो में ट्रेन से लटका हुआ मोबाइल चोर स्थानीय भाषा में कह रहा है, ‘हाथ मत छोड़ना भैय्या, हाथ टूट जाएगा। हाथ मत छोड़ना नहीं तो मर जाऊंगा। वहीं, उसे पकड़ने वाले लोग वीडियो में कह रहे हैं कि इसे ऐसे हीं पकड़ कर खगड़िया ले जाएंगे।
खिड़की के पास से छीना था मोबाइल
जिस युवक सत्यम कुमार का मोबाइल चोरी हुआ था, उसने बताया की, “मैं बेगूसराय से सफर कर रहा था और खिड़की के पास बैठकर बातें कर रहा था। इसी दौरान मेरा मोबाइल चोर द्वारा छीन लिया गया. मेरा मोबाइल छीन कर चोर ने अपने किसी साथी को दे दिया।”
ट्रेन मे मौजूद अन्य यात्रियों ने पकड़ा
सत्यम ने आगे बताया की, “चोर के दूसरे साथी को ट्रेन मे मौजूद अन्य यात्रियों ने पकड़ लिया। पकड़े गए चोर को जीआरपी थाने में पुलिस को सौंप दिया गया हैं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया हैं और मोबाइल चोर को को जेल भेज दिया हैं। “