पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी के बाहर एक बुर्काधारी महिला ने चीनियों की बस देख खुद को बम से उड़ा ली जिसमे तीन चीनी लोगो की मौत हो गई हैं और कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
घटना का विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
दरअसल कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट के बाहर एक बुर्काधारी महिला खड़ी होकर चीनी नागरिकों की बस का इंतजार कर रही थी और बस के पास आते ही खुद को बम से उड़ा लिया। जिसमे तीन चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बस का डाइवर भी शामिल हैं जो पाकिस्तानी बताया जा रहा हैं। वहीं इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई हैं। जो खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
देखें वायरल विडियो:
Karachi Blast CCTV : courtesy @ahmerrehmankhan pic.twitter.com/lWSGwkjbEc
— sanjay sadhwani, سنجے سادھوانی (@sanjaysadhwani2) April 26, 2022
बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली घटना की ज़िम्मेदारी
कराची मे हुये इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली हैं, जो विद्रोही समूह हैं और पाकिस्तानी सरकार पर अत्याचार का आरोप हमेशा से लगाता रहा हैं। इससे पहले भी बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान में कई अटैक किए हैं। वहीं इस हमले ने पाकिस्तान और चीन के संबंधों को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यह चौथा मौका है, जब पाकिस्तान मे चीनी नागरिकों पर हमला हुआ हैं। दरअसल पिछले साल 13 जुलाई को खैबर पख्तूनख्वा में हुए अटैक में 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर चीनी इंजीनियर थे।