कटिहार जिले के दो युवकों को रेलवे ट्रैक पर रील्स विडियो बनाने के शौक ने उनकी ज़िंदगी छिन ली। दोनों गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर रील्स विडियो बना रहे थे तभी पीछे से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे दोनों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।

यह घटना कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के लहगरिया पंचायत के पास दोपहर करीब 3:30 बजे हुई थी। मृतकों की पहचान लहगरिया पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी मोहोम्मद बरकद (18 वर्ष) और मोहोम्मद सरवर (15 वर्ष) के रूप में हुई हैं।

दोनो मे थी गहरी दोस्ती

इस घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया की, मोहोम्मद बरकद और मोहोम्मद सरवर काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी थी की, सुबह से शाम तक दोनों एक साथ हीं रहते थे। मोहोम्मद बरकद मौलवी की पढ़ाई पूरी कर चूका था तो वहीं मो सरवर अभी 7वीं कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार दोपहर को दोनों घर से निकले लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आए। थोड़ी देर बाद किसी ने परिजनों को कॉल कर के बताया कि एक ट्रेन की चपेट में आने से बरकद और सरवर की मौत हो गई। दोनों का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ हैं। जिसके दोनों के परिजन भागकर वहां पहुंचे तो देखा कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े हुए थे। जिसके बाद शव को घर उठाकर ले आएं।

रील्स बनाने का था शौक

मृतकों के ग्रामीणों के अनुसार, दोनों को रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का काफी शौक था। हर रोज दोनों नए-नए गानों पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालते रहते थे। यहाँ तक की, मरने से कुछ देर पहले गुरुवार को भी बरकद ने रेलवे ट्रैक पर ‘जो फिसल जाऊं मैं वो दीवाना नहीं’ गाने पर विडियो बनाकर रील्स अपलोड किया था। लेकिन कुछ हीं देर बाद ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

Previous articleनालंदा : थाना हवालात में बंद जदयू नेता की हत्या मामले मे दारोगा और एएसआई को हुई उम्रकैद
Next articleगर्लफ्रेंड को बर्थडे पर गोल्ड चेन गिफ्ट करने लिए आशिक बना पॉकेटमार; पकड़े जाने पर लोगो ने जमकर की धुनाई