पूर्णिया से एक बहुत हीं शर्मनाक मामला सामने आया हैं। यहाँ चाचा ने अपनी पत्नी को नाबालिग भतीजे के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था जिसके बाद गांव वालों के साथ मिलकर दोनों की जबर्दस्ती शादी करा दी। महिला की उम्र 44 साल बताया जा रहा हैं और उसके तीन बच्चे भी हैं, वहीं लड़के की उम्र अभी मात्र 14 साल हैं।

शादी का विडियो हुआ वायरल 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिश्तों को शर्मशार करने वाला यह मामला पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना इलाके का हैं। शादी 12 सितंबर को हीं करा दिया गया था, लेकिन इस शादी का एक विडियो अब सामने आने के बाद यह बात अब चारों ओर फैल गई हैं। वीडियो के अनुसार, गांव वालों और चाचा के दबाव में आकर भतीजा अपनी ही चाची की मांग में सिंदूर भर रहा हैं। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के पति और अन्य ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज कर लिया हैं।

देखें वायरल विडियो : 

क्या हैं पूरा मामला

रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला गाँव मे रहती हैं और उसका पति पंजाब में नौकरी करता हैं। और उसका भतीजा घर पर हीं रहता हैं। इस बीच में चाची के साथ उसका अवैध संबंध बन गए। इस बात की भनक ग्रामीणों को लग गई। इसके बाद महिला के पति को फोन पर किसी ने इस बात की सूचना दे दी। जिसपर वह पंजाब से गांव पहुंच गया।

गांव पहुँचने के बाद दोनों पर नजर रखने लगा। इसी दौरान महिला और भतीजा एक कमरे में अकेले थे। जहां उसने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. और हल्ला करके यह बात उसने आसपास के लोगों को बताई. मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ महिला का पति ने दबाव डालकर अपनी पत्नी की शादी भतीजे से करा दी। वहीं लड़के के माता-पिता गांव वालों के डर से इसका विरोध नहीं कर पाए।

वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर

इधर, इस जबरन शादी के दौरान इस पूरे हटनाक्रम का किसी ने वीडियो किसी ग्रामीणों ने बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो अब पुलिस को मिल गया हैं। जिसके बाद इस पर पुलिस ने जांच कर जबरन शादी कराने के मामले में महिला के पति और शादी कराने वाले अन्य लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया हैं।

Previous articleबिहारी फिशमैन : फौजी बनने का सपना टूटा तो शुरू किया मछली पालन, अब कमाते हैं लाखो
Next articleसमस्तीपुर : मिस्ड कॉल से हुआ था प्यार, दो लाख देकर हुआ निकाह, अगले दिन कोर्ट मैरिज से पहले दूल्हा हुआ फरार