पूर्णिया से एक बहुत हीं शर्मनाक मामला सामने आया हैं। यहाँ चाचा ने अपनी पत्नी को नाबालिग भतीजे के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था जिसके बाद गांव वालों के साथ मिलकर दोनों की जबर्दस्ती शादी करा दी। महिला की उम्र 44 साल बताया जा रहा हैं और उसके तीन बच्चे भी हैं, वहीं लड़के की उम्र अभी मात्र 14 साल हैं।
शादी का विडियो हुआ वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिश्तों को शर्मशार करने वाला यह मामला पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना इलाके का हैं। शादी 12 सितंबर को हीं करा दिया गया था, लेकिन इस शादी का एक विडियो अब सामने आने के बाद यह बात अब चारों ओर फैल गई हैं। वीडियो के अनुसार, गांव वालों और चाचा के दबाव में आकर भतीजा अपनी ही चाची की मांग में सिंदूर भर रहा हैं। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के पति और अन्य ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज कर लिया हैं।
देखें वायरल विडियो :
*पूर्णिया में चाची की शादी नाबालिग भतीजे से कराई:*
दोनों में अफेयर, चाचा ने सिंदूर भरवाया;
महिला की उम्र 44 साल, भतीजा नाबालिग https://t.co/LubDqhP6sc pic.twitter.com/40OMsvytrK— Vishal Kumar Jha (@Vishal_jha3553) September 18, 2022
क्या हैं पूरा मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला गाँव मे रहती हैं और उसका पति पंजाब में नौकरी करता हैं। और उसका भतीजा घर पर हीं रहता हैं। इस बीच में चाची के साथ उसका अवैध संबंध बन गए। इस बात की भनक ग्रामीणों को लग गई। इसके बाद महिला के पति को फोन पर किसी ने इस बात की सूचना दे दी। जिसपर वह पंजाब से गांव पहुंच गया।
गांव पहुँचने के बाद दोनों पर नजर रखने लगा। इसी दौरान महिला और भतीजा एक कमरे में अकेले थे। जहां उसने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. और हल्ला करके यह बात उसने आसपास के लोगों को बताई. मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ महिला का पति ने दबाव डालकर अपनी पत्नी की शादी भतीजे से करा दी। वहीं लड़के के माता-पिता गांव वालों के डर से इसका विरोध नहीं कर पाए।
वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर
इधर, इस जबरन शादी के दौरान इस पूरे हटनाक्रम का किसी ने वीडियो किसी ग्रामीणों ने बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो अब पुलिस को मिल गया हैं। जिसके बाद इस पर पुलिस ने जांच कर जबरन शादी कराने के मामले में महिला के पति और शादी कराने वाले अन्य लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया हैं।