बेगूसराय में बीते मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 10 लोगों को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं इस घटना के एक आरोपी केशव उर्फ नागा के गिरफ्तार होने के बाद उसके परिजनों ने घटना के समय का CCTV फुटेज जारी कर कहा हैं की उसका बेटा निर्दोष हैं। जानबूझकर पुलिस उसे फंसा रही हैं।
पुलिस जबरस्ती फंसाने की कोशिश कर रही हैं
शुक्रवार को केशव उर्फ नागा की माँ ने पत्रकारों से बताया की, “उनके एक बेटे को पुलिस ने सुबह गिरफ्तार कर लिया. इसी डर से दूसरा बेटा केशव, मौर्य एक्सप्रेस से दूसरे जगह जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। हमारे पास सबूत के तौर पर CCTV फुटेज भी हैं. पुलिस जबरस्ती उसे फंसाने की कोशिश कर रही हैं।”
परिजनों ने एक होटल का CCTV फुटेज जारी किया
केशव उर्फ नागा के परिजनों ने एक होटल का CCTV फुटेज जारी कर कहा की घटना के दौरान मेरा बेटा होटल पर ही बैठा था। पुलिस जबरस्ती उसे फंसाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं नागा की मां ने पुलिस वालों पर आरोप लगते हुये कही की, पुलिस वाले उन्हें गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे।
देखें CCTV फुटेज का विडियो :
बेगूसराय गोलीकांड : आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- जबरन फसाया गया..CCTV फुटेज किया जारी pic.twitter.com/PBCwptbNNF
— द बेगूसराय (@thebegusarai) September 16, 2022
विपक्ष सरकार पर बोल रही हैं हमला
इस घटना में सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बाद एक नया मोड़ आ गया हैं । विपक्ष भी नीतीश सरकार पर तंज कसना शुरू कर दिया हैं। राजसभा सांसद राकेश सिन्हा और बेगूसराय सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला हैं। राकेश सिन्हा ने कहा की नीतीश सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए जातीय संघर्ष और निर्दोष के उपर उत्पीड़न ना करें। साथ हीं उन्होने कहा की, “मैं पुलिस के जांच में दखल नहीं देना चाहता लेकिन फिर भी परिजनों के द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक साफ दिख रहा हैं की निर्दोष को फंसाया जा रहा हैं।”
असली गुनहगार को 200% बचाने की कोशिश की जा रही हैं : गिरिराज सिंह
वहीं गिरिराज सिंह ने कहा हैं की, “बिहार सरकार के निर्देश पर बेगूसराय पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस 2 मिनट में खत्म हो गई,कोई ब्योरा नहीं दिया गया,असली गुनहगार को 200% बचाने की कोशिश की जा रही है, शायद उसका सत्ता से गहरा नाता हो ? बिहार सरकार को डर है कि असली नाम और उसके कनेक्शन का खुलासा हो गया तो सरकार गिर जाएगी।”
बिहार सरकार के निर्देश पर बेगूसराय पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस 2 मिनट में खत्म हो गई,कोई ब्योरा नहीं दिया गया,असली गुनहगार को 200% बचाने की कोशिश की जा रही है, शायद उसका सत्ता से गहरा नाता हो ?
बिहार सरकार को डर है कि असली नाम और उसके कनेक्शन का खुलासा हो गया तो सरकार गिर जाएगी।— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 16, 2022