बिहार : समस्तीपुर जिले के 7 वर्षीय ऋषभ ने यूएई में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में 165 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान पर आकर देश व राज्य का परचम लहरा दिया हैं।

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ कराटे के तत्वाधान में आईएफके कप 2022 का आयोजन दुबई मे किया गया था। इसमे 165 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमे बिहार के ऋषभ अव्वल आकर देश व बिहार का नाम रौशन किया हैं । ऋषभ को संस्थान के पदाधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा कई पुरस्कारों से नवाजा गया हैं।

कक्षा 2 का छात्र हैं ऋषभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ कक्षा 2 का छात्र हैं। और नन्हा चैंपियन ऋषभ के माता-पिता डॉ सीमा चौधरी एवं डॉ अरविंद कुमार चौधरी दुबई में एक विशेषज्ञ चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। ऋषभ कराटे के साथ-साथ मेधावी बालक शिक्षा एवं बास्केटबॉल में भी अब तक कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

Previous articleसाली से शादी करने के लिए जिद्द पर अड़ा चार बच्चो का बाप; इंकार करने पर गोली मारने की दी धमकी
Next articleसीएम से पढ़ाई की गुहार लगाने वाले सोनू पर, नन्हा गायक रौनक रतन का ‘नीतीश जी सोनुआ के पढ़ा दीं’ गाना वायरल