आय के स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के चक्कर में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) के हत्थे चढ़े भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2007 बैच के अधिकारी विवेक कुमार की ससुराल उतना धनाढ्य नहीं है, जितना उनके बैंक ट्रांजेक्शन से दिख रहा है। एसवीयू की टीम ने विवेक व उनके ससुराल वालों की संपत्ति की जांच में पाया कि वर्ष 2009 से लेकर अबतक यदि विवेक, उनकी पत्नी निधि, ससुर वेदप्रकाश कर्णवाल, साले निखिल कर्णवाल और साले की पत्नी शैली कर्णवाल की कुल आय को जोड़ दी जाए तो इस दौरान उनकी कुल आमदनी एक करोड़, 56 लाख, 34 हजार, 212 रुपये आती है। इसमें उनका कोई भी खर्च शामिल नहीं है। पर इनके बैक खातों से जो ट्रांजेक्शन हुए हैं व इससे कई गुना अधिक हैं।

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

एसवीयू ने विवेक कुमार के ससुर वेदप्रकाश कर्णवाल, सास उमारानी, साले निखिल और साले की पत्नी शैली के वर्ष 2009 से लेकर अबतक के आयकर रिटर्न की जांच की है। इस जांच में पाया कि वेदप्रकाश कर्णवाल के आय का मुख्य स्रोत उन्हें मिलने वाली पेंशन है। इसी तरह विवेक कुमार की सास उमारानी कर्णवाल के आय का कोई आधार नहीं है और वह एक गृहिणी हैं। विवेक कुमार के साले निखिल कर्णवाल और उनकी पत्नी की आय भी वैसी नहीं हैं जिससे कि वे महज चार-पांच वर्षों में करोड़ों का लेनदेन कर सकें। निखिल कर्णवाल की पत्नी शैली कर्णवाल तो आयकर रिटर्न तक दाखिल नहीं करती।

Shyam Opticals, Muzaffarpur

विवेक कुमार के ससुर वेदप्रकाश को पेंशन के रूप में वर्ष 2009 में हर माह नौ हजार रुपये मिलते थे, जो बाद में बढ़कर 16-17 हजार हो गए। एसवीयू ने विवेक कुमार के साथ-साथ उनकी पत्नी निधि कर्णवाल, सास उमारानी कर्णवाल, ससुर वेदप्रकाश कर्णवाल, साले निखिल कर्णवाल और साले की पत्नी शैली कर्णवाल के पिछले दस वर्षों की आय की जांच की है। जिससे पता चलता है कि विवेक कुमार व उनकी पत्नी निधि कर्णवाल के साथ-साथ इनके सभी परिजनों की कुल कमाई को भी जोड़ दिया जाए तब भी उनकी आमदनी ऐसी नहीं है जिससे साढ़े चार करोड़ से भी अधिक की संपत्ति अर्जित की जा सके। एसवीयू ने विवेक कुमार की आय का वर्ष 2005-06 से आकलन किया है। इस दौरान उनकी कुल कमाई 69 लाख रुपये है। जबकि पत्नी निधि कर्णवाल ने बैंक में जमा राशि के ब्याज और कृषिआय के रूप में अपनी आमदनी 10.92 लाख रुपये दिखाई है। इसी तरह, उनके ससुर वेदप्रकाश कर्णवाल की वर्ष 2009 से लेकर अबतक की कुल कमाई 37,86,758 रुपये है। जबकि सास उमारानी कर्णवाल के आयकर रिटर्न से पता चलता है कि उन्होंने वर्ष 2010-11 से लेकर अबतक कुल 30.86 लाख की आय प्राप्त की है।

Input : Dainik Jagran

Previous articleदिन में नहीं, अब शाम सात बजे से बिकेगी शराब
Next articleऑनलाइन ही होगी जेईई एडवांस परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here