ट्रेन में खाने-पीने के बेहिसाब दाम पर रेलवे लगाम लगाने जा रही है। केटरिंग कंपनियों की मनमानी रोकने के लिए रेलवे ने नई स्कीम लॉन्च की है। ट्रेनों में खाने का बिल ना देने पर आपको खाना फ्री में मिलेगा।
रेल मंत्रालय अप्रैल-अक्टूबर के बीच ओवरचार्जिंग की 7000 शिकायतें मिली है। ऐसे में रेल मंत्रालय ने ओवर चार्जिंग से बचाने के लिए 31 मार्च से जिन एक्सप्रेस में पेन्ट्री कार मौजूद है वहां खाना लेने पर अगर केटरिंग कंपनी बिल देने से इनकार करती है तो आप मुफ्त खाने के हकदार होगे। सरकार ने पेंट्री कार की जांच के लिए बनेगी स्पेशल टीम बनाई है। अगर किसी तरह से वेडर्स बिल देने से मना करता है तो केटरिंग कंपनी का लाइसेंस रद्द किया जायेगा।