Asia Cup 2022 : एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई हैं वहीं स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

लंबे समय बाद केएल राहुल की हुई वापसी

भारतीय टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल फरवरी के बाद पहली बार इंडिया टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। एशिया कप 2022 T-20 टूर्नामेंट के लिए उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया हैं। राहुल स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी के कारण लंबे समय से टीम से बाहर थे। इस चोट से उबरने के बाद उन्हें कोरोना हो गया था, जिसके कारण वे वेस्टइंडीज के खिलाफ हुये पिछली सीरीज में भी भाग नहीं ले पाये थे।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अश्विन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान।

एशिया कप के लिए बैकअप खिलाड़ी

बीसीसीआई ने ट्वीट करके ये भी बताया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण एशिया कप टूर्नामेंट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इस टूर्नामेंट के लिए तीन खिलाड़ियों को बैक-अप के रूप में रखा गया है। ये खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल हैं। एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

जसप्रीत बुमराह का बाहर होना बड़ा झटका

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एशिया कप से बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका हैं। बुमराह के न होने से भारतीय गेंदबाजी यूनिट थोड़ी कमजोर नजर आ रही हैं।

27 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप

27 अगस्त 2022 से शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में भारत सहित 6 अन्य टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान और क्वालीफाईंग टूर्नामेंट जीतने वाली टीम ग्रुप ए में शामिल है, जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप बी में हैं। सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे) से शुरू होंगे। दुबई में दस मैच और शारजाह में तीन मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में छठी टीम निर्धारित करने के लिए क्वालीफाइंग मैच 20 अगस्त से ओमान में शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह बनाने के लिए प्रतस्पिर्धा करने वाली टीमें यूएई, सिंगापुर, कुवैत, और हॉन्ग कॉन्ग हैं।

एशिया कप शेड्यूल

27 अगस्त, श्रीलंका VS अफगानिस्तान, ग्रुप B, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

28 अगस्त, भारत VS पाकिस्तान, ग्रुप A, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

30 अगस्त, बांग्लादेश VS अफगानिस्तान, ग्रुप B शाम 7:30 बजे से, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

31 अगस्त, भारत VS TBC, ग्रुप A, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

1 सितंबर, श्रीलंका VS बांग्लादेश, ग्रुप B, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

2 सितंबर, पाकिस्तान VS TBC, ग्रुप A, शाम 7:30 बजे से, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

3 सितंबर, TBC VS TBC (B1 vs B2), सुपर 4, शाम 7:30 बजे से, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

4 सितंबर, TBC VS TBC (A1 vs A2), सुपर 4, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

6 सितंबर, TBC VS TBC (A1 vs B1), सुपर 4, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

7 सितंबर, TBC VS TBC (A2 vs B2), सुपर 4, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

8 सितंबर, TBC VS TBC (A1 vs B2), सुपर 4, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

9 सितंबर, TBC VSTBC (B1 vs A2), सुपर 4, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

11 सितंबर, TBC VS TBC, फाइनल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

Previous articleअश्विनी चौबे बोले- बिहार में एनडीए सरकार बचाने के लिए हर कुर्बानी देगी भाजपा, डबल इंजन की सरकार चलती रहेगी
Next articleमुजफ्फरपुर : एटीएम मे धंधेबाज बेच रहे थे शराब, पुलिस ने गार्ड समेत दो को किया गिरफ्तार