रविवार को नोएडा की एक ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उस वायरल विडियो मे एक महिला सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड से अभद्र व्यवहार करती दिख रही थी, और गार्ड समेत बिहारियों को गंदी-गंदी गालियां दे रही थी। वहीं विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया हैं ।

कौन ये हैं ये महिला

आज तक के एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘गालीबाज महिला’ का नाम भव्या रॉय हैं। वो मूल रूप से दिल्ली के महरौली की रहने वाली हैं । तीन महिना से वो नोएडा की जेपी विशटाउन सोसायटी के एक फ्लैट मे रहती थी। ये सोसायटी सेक्टर-126 में हैं। भव्या पेशे से वकील हैं. वह दक्षिणी दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकालत करती हैं।

14 दिन की मिली न्यायिक हिरासत

विडियो वायरल होने के बाद ‘गालीबाज’ महिला भव्या रॉय के खिलाफ थाना नोएडा सेक्टर-126 पुलिस ने भारतीय दंड सहिता की धारा 153-A, 323, 504, 505(2), 506 के तहत मामला दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट द्वारा महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।

सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी भी फाड़ दी

जिस सिक्योरिटी गार्ड के साथ भव्या रॉय ने बदतमीजी की और गाली दी थी उसका नाम अनूप कुमार हैं । अनूप का इस मामले पर कहना हैं की, “वह सोसायटी के गेट पर गाड़ी चेक कर रहा था. गेट पर एक गाड़ी पहले से हीं खड़ी थी और मैडम की गाड़ी उसके पीछे आकर लगी था। मैं उनके पास गया और बोला की, कुछ और मिनट लगेंगे, आगे एक गाड़ी खड़ी हैं। इसके बाद मैडम मुझपर भड़क गईं, मुझे गंदी-गंदी गाली देने लगी वो गाड़ी से उतर कर बाहर आ गई। मैडम नशे में थीं। उन्होंने मेरे सुपरवाइजर के साथ भी बदतमीजी की। मेरी वर्दी भी फाड़ दी।”

Previous articleमुजफ्फरपुर : आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर चोर-चोर का शोर मचाकर हमला
Next articleबिहार के दो यूनिवर्सिटी को मिले नए वाइस चांसलर, राज्यपाल ने सीएम नीतीश के परामर्श के बाद किए नियुक्त