चैती छठ व राम नवमी पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने को लेकर जोनल आईजी सुनील कुमार ने मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर सहित जोन के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है। साथ ही एसएसपी व एसपी को अपने-अपने जिलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आदेश दिया है।
जोनल आईजी ने बताया कि 23 व 24 मार्च को छठ पूजा है। इस दौरान छठ घाटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। कोई हादसा नहीं हो इसके लिए एसएसपी/एसपी के माध्यम से थानेदारों को पूर्व से सचेत व तैयार रहने की हिदायत दी गई है। कोताही बरतने वाले अधिकारी पर कार्रवाई का आदेश भी दिए गए हैं।
पुलिस को करना होगा रूटों का भौतिक सत्यापन : आईजी ने बताया कि 25 मार्च को रामनवमी है। पुलिस अधिकारी को जुलूस रूट का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही कमेटी को इसके लिए अनुमति देनी है। अगर पुलिस अधिकारी को लगता है कि यह रूट संवेदनशील है तो वह तत्काल पुलिस मुख्यालय से संपर्क कर वैकल्पिक रूट तैयार कर सकते हैं। जुलूस कमेटी को शत प्रतिशत मानक पूरा करने पर ही लाइसेंस मिलेगा। कोई संगठन या कमेटी बगैर लाइसेंस के जुलूस निकालता है तो स्थानीय थाना उसपर कानूनी कार्रवाई करेगी।
Input : Live Hindustan