बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के छात्रों की धड़कनें एकबार फिर तेज होने वाली है. दरअसल, 24 मई को इंटर का रिजल्ट आने वाला है. बिहार बोर्ड द्वारा इसके लिए व्याप तैयारियां की जा रही है. हालांकि रिजल्ट प्रकाशित होने से पूर्व बिहार बोर्ड फूंक-फूंक कर क़़दम रख रहा है. बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार है लेकिन इसमें शामिल पहले सौ छात्र-छात्राओं की कॉपिया रीचेक हो रही हैं. बोर्ड चाहता है कि रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद पूर्व की भांति फिर कोई शर्मिंदगी न उठानी पड़े.
इंटर के रिजल्ट के प्रकाशन से पूर्व बिहार बोर्ड कई एहतियात बरत रहा है. कॉपियों की री-चेकिंग के साथ-साथ एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को भी खंगालेगा और साथ ही संबंधित शिक्षण संस्थानों की भी जांच करेगा.
विदित है कि पूर्व में टॉपर्स को लेकर काफी बखेड़ा खड़ा हुआ था और नीतीश सरकार के साथ-साथ बिहार बोर्ड की भी काफी किरकिरी हुई थी लिहाजा इन सारी चीजों से बचने के लिए शिक्षा विभाग काफी एहतियात बरत रहा है. पूर्व में बिहार बोर्ड ने बताया था कि इंटरमीडिएट के नतीजे मई के दूसरे हफ्ते में जारी हो सकते हैं लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. अब 24 मई को इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी होंगे. उसके बाद मैट्रिक के नतीजे आएंगे. परिणाम आने के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकते हैं.