आईपीएल 2022 के सम्पन्न के बाद भी क्रिकेट के दीवाने t-20 मैचो से दूर नहीं होंगे क्योंकि बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका संग पाँच t-20 मैचो का शेड्यूल जारी कर दिया हैं। जो 9 जून से 19 जून के बीच भारत मे हीं खेला जाएगा।
देखें पूरा शेड्यूल :
पहला t-20 : 9 जून – दिल्ली
दूसरा t-20 : 12 जून – कटक
तीसरा t-20 : 14 जून – विशाखापत्तनम
चौथा t-20 : 17 जून – राजकोट
पांचवा t-20 : 19 जून – बैंगलोर
NEWS 🚨 – BCCI announces venues for home series against South Africa.
More details 👇 #INDvSA #TeamIndia https://t.co/suonaC39wR
— BCCI (@BCCI) April 23, 2022
रोमांचक मैच होने की हैं संभावना
इंडिया vs साउथ अफ्रीका t-20 सीरीज में रोमांच अपने चरम पर होने वाला हैं क्योंकि भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के संभालने के बाद टीम इंडिया ने एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया हैं। ऐसे में भारत के पास बीते दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिली करारी हार का बदला लेने का अच्छा मौका हैं।
टीम इंडिया लेना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका से बदला
ज्ञात हो की भारतीय टीम पीछले साल दिसंबर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने गई थी। जिसमे रोहित शर्मा चोट के कारण इस दौरे पर नहीं जा पाए थे, और उनकी गैर मौजूदगी में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होकर करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब 9 जून से शुरू होने जा रही IND vs SA टी20 सीरीज में भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का अच्छा समय हैं ।