एसएसपी कोठी से जब्त कारबाइन व बंद हो चुके पुराने नोट के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आईओ ने कारबाइन को जांच के लिए मेजर के पास भेजने का कोर्ट से आदेश प्राप्त कर लिया है। वहीं, आगे की कार्रवाई के लिए आईओ मो. रफीक निलंबित एसएसपी विवेक कुमार समेत कोठी पर तैनात कर्मियों का भी बयान दर्ज करेंगे। केस दर्ज कराने वाले स्पेशल निगरानी इकाई के एसपी व टीम में शामिल अन्य अफसरों का भी दोबारा बयान हो सकता है।

SSP, Vivek Kumar, Muzaffarpur, SUV, Raid

बदल सकते हैं केस के आईओ :

इस मामले में दारोगा को जांच अधिकारी बनाए जाने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मुख्यालय स्तर पर भी इसकी शिकायत पहुंच गई है। कहा जा रहा कि जल्द ही किसी डीएसपी या आईपीएस स्तर के अधिकारी इसके आईओ बनाए जा सकते हैं।

Advertise, Advertisement, Muzaffarpur, Branding, Digital Media

सात दिन से एसएसपी का सरकारी मोबाइल बंद

कार्रवाई के दौरान निगरानी ने निलंबित एसएसपी का सरकारी मोबाइल बंद करा दिया था। पांच दिनों तक चली जांच व छापेमारी के बाद स्पेशल निगरानी इकाई की टीम शुक्रवार की शाम पटना लौट गई थी। बावजूद अबतक एसएसपी का सरकारी मोबाइल ऑन नहीं हुआ है। लगातार सरकारी मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है। बताया जाता है कि मोबाइल को निगरानी टीम ने जब्त कर लिया है।

Input : Hindustan

Previous articleबेहोशी की दवा खिला छात्रा से रेप, मिल रही हत्या की धमकी
Next articleपर्दाफाश : केमिकल पोतकर नाले में डाली गई थी नवरुणा की लाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here