एसएसपी कोठी से जब्त कारबाइन व बंद हो चुके पुराने नोट के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आईओ ने कारबाइन को जांच के लिए मेजर के पास भेजने का कोर्ट से आदेश प्राप्त कर लिया है। वहीं, आगे की कार्रवाई के लिए आईओ मो. रफीक निलंबित एसएसपी विवेक कुमार समेत कोठी पर तैनात कर्मियों का भी बयान दर्ज करेंगे। केस दर्ज कराने वाले स्पेशल निगरानी इकाई के एसपी व टीम में शामिल अन्य अफसरों का भी दोबारा बयान हो सकता है।
बदल सकते हैं केस के आईओ :
इस मामले में दारोगा को जांच अधिकारी बनाए जाने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मुख्यालय स्तर पर भी इसकी शिकायत पहुंच गई है। कहा जा रहा कि जल्द ही किसी डीएसपी या आईपीएस स्तर के अधिकारी इसके आईओ बनाए जा सकते हैं।
सात दिन से एसएसपी का सरकारी मोबाइल बंद
कार्रवाई के दौरान निगरानी ने निलंबित एसएसपी का सरकारी मोबाइल बंद करा दिया था। पांच दिनों तक चली जांच व छापेमारी के बाद स्पेशल निगरानी इकाई की टीम शुक्रवार की शाम पटना लौट गई थी। बावजूद अबतक एसएसपी का सरकारी मोबाइल ऑन नहीं हुआ है। लगातार सरकारी मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है। बताया जाता है कि मोबाइल को निगरानी टीम ने जब्त कर लिया है।
Input : Hindustan