निलंबित एसएसपी विवेक कुमार की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनकी एक के बाद एक कारगुजारियां विजिलेंस टीम के सामने आ रही हैं। विजिलेंस की जांच में यह भी पता चला है कि पिछले साल निलंबित एसएसपी के बेटे के बर्थ डे पार्टी में भी उनके सरकारी आवास पर भारी जुटान हुआ था। जिले के अधिकतर पुलिस अफसर भी उसमें शामिल हुए थे। चर्चा है कि बर्थ डे पार्टी में भोजन की व्यवस्था शहर के एक होटल के मालिक ने की थी। माफिया, होटल संचालक, एक व्यवसायी व पुलिस अफसरों द्वारा साहेब को खुश रखने के लिए महंगे गिफ्ट भी दिए गए थे।
पुलिस विभाग की स्पेशल पार्टियों को लेकर उक्त होटल संचालक व एक व्यवसायी हमेशा तत्पर रहता था। इस मामले में विजिलेंस टीम को विवेक कुमार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं। दूसरी ओर उक्त होटल संचालक व व्यवसायी भी अभी शहर से गायब बताए जा रहे हैं। इस दिशा में भी विजिलेंस की टीम जांच कर रही है। टीम यह पता लगा रही है कि शहर में सक्रिय कौन-कौन व्यवसायी व माफिया का उनके यहां अधिक आना-जाना था। होटल संचालक व व्यवसायी से मधुर संबंध रखनेवाले अन्य पुलिस अफसरों की भी तलाश की जा रही है। इन सभी लोगों के मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो भ्रष्टाचार में शामिल सभी लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा।
Input : Dainik Jagran