आईपीएल (IPL) 2022 का मेगा ऑक्शन रविवार 13 फरवरी को समाप्त हो गया है। 2 दिन चले इस ऑक्शन मे 10 टीमों ने कुल 204 खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया हैं यानि आईपीएल के 15वें सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों की टीमें लगभग तय हो गई हैं । ये10 टीमों ने टोटल 550 करोड़ रुपए से भी अधिक रकम खिलाड़ियो को खरीदने मे खर्च किया हैं । लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे भी बड़े क्रिकेटर रहे, जिन्हें कोई भी खरीदददार नहीं मिला। इस लिस्ट में मिस्टर ipl भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना से लेकर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन जैसे कई चौकने वाला नाम शामिल हैं । तो आईये जानते हैं की उन टॉप-5 खिलाड़ियों को जिनहे किसी टिम ने खरीदने मे रुचि नहीं दिखाया ।

सुरेश रैना :

सुरेश रैना मिडिल ऑर्डर के एक अनुभवी बल्लेबाज हैं जिन्हे मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता हैं । वो चेन्नई की तरफ से आईपीएल खेलते थे । लेकिन उनको चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ -साथ किसी और टीम ने भी नहीं खरीदा। सुरेश रैना को न खरीदने को लेकर सीएसके की हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है क्योंकि जानकारी के अनुसार सीएसके टिम के पास पैसा बचने के बावजूद भी उन्हे नहीं खरीदा गया ।

स्टीव स्मिथ :

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन ​किसी भी आईपीएल टिम फ्रेंचाइजी ने उन्हे खरीदने मे दिलचस्पी नहीं दिखाई। पिछले आईपीएल सीजन में स्मिथ दिल्ल्सी कैपिटल्स की ओर से खेले थे। इसके अलावा वह राजस्थान रॉयल्स टिम से भी खेल चुके हैं।

इयोन मोर्गन :

इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी कप्तानी के बदौलत पिछले सीजन मे कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) को फाइनल में पहुंचाया था। लेकिन इस बार उन्हे किसी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम मे शामिल नहीं किया । इयोन मोर्गन का बेस प्राइस इस बार 1.5 करोड़ था।

एरॉन फिंच :

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने पिछले साल ही अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को t-20 विश्व कप जिताया है। लेकिन इस बार उन्हे आईपीएल मे कोई खरीददार नहीं मिला यानि वो उनसोल्ड रहे । फिंच का इस बार बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था ।

शाकिब अल हसन :

बांग्लादेश के महान ऑलराउंडर 35 वर्षीय शकीब अल हसन को भी आईपीएल 2022 में किसी टीम ने खरीदने मे दिलचस्पी नहीं दिखाई । इनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था ।

इमरान ताहिर :

आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए रजिस्टर कराने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इमरान ताहिर को भी किसी टीम नहीं खरीदा । पिछले सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का हिस्सा थे। इमरान ताहिर का इस बार बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।

 

Previous articleमुजफ्फरपुर के शाहबाज नदीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख में खरीदा
Next articleप्रेमी युगल को देख गाँव के लोगो से शिकायत करने पर युवक को प्रेमी द्वारा गोली मारकर हत्या