IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत शुक्रवार को हुये मैच मे अपनी हरकत के लिए चर्चाओं में हैं। दरअसल टाटा आईपीएल के 34 वें मैच में 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स टिम की ओर से क्रीज पर बल्लेबाज रोवमन पॉवेल मौजूद थे और जीत के लिए आखिरी ओवर में टीम को कुल 36 रन चाहिए थे. जिसमें रोवमन ने शुरुआती के तीन गेंदों पर 3 छक्के लगा दिए थे और जीत की उम्मीद जगा दी थी । लेकिन, इसी बीच तीसरी गेंद पर ही विवाद खड़ा हो गया।

ऋषभ पंत ने बल्लेबाज को वापस आने का किया इशारा

रोवमन पॉवेल ने जिस तीसरी गेंद पर छक्का मारा था वो उनकी कमर से थोड़ी ऊपर थी. लेकिन, ग्राउंड अंपायर ने उसे नो बॉल करार नहीं दिया. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बल्लेबाजों को वापस आने का इशारा किया। व इस दौरान गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी यही कहते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं सहायक कोच प्रवीण आमरे तो सीधा मैदान पर कोच से बहस करने पहुंच गए।

देखें विडियो :

तीनों को मिली सजा

ऋषभ पंत के साथ उनके टीम के साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर और सहायक कोच प्रवीण आमरे को भी बीसीसीआई की तरफ से सजा मिली हैं । कप्तान पर आईपीएल की आचार संहिता को तोड़ने के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा हैं और शार्दुल ठाकुर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया हैं। वहीं हेड कोच रिकी पोंटिंग की गैरमौजूदगी में खास भूमिका मिभा रहे प्रवीण आमरे को आईपीएल की आचार संहिता तोड़ने के लिए 1 मैच के लिए बैन कर दिया गया हैं।

Previous articleवीर कुंवर सिंह जयंती पर बोले नीतीश कुमार – वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना चाहिए
Next articleगूगल प्ले स्टोर पर अब नहीं मिलेंगी कॉल रिकॉर्डिंग करने वाली थर्ड पार्टी ऐप्स