6 वर्ष बाद ऋषि धवन को आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। सीएसके के खिलाफ खेल रहे ऋषि धवन ने एक अजीब सा चश्मा टाइप लगाया हुआ जो सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिया और लोग इसके बारे मे जानने के लिए उत्सुक हैं।

एक अजीब सा चश्मा टाइप लगाकर सीएसके के खिलाफ गेंद फेंकने आए ऋषि धवन ने कोई विशेष चश्मा नहीं, बल्कि फेस शील्ड प्रोटेक्शन लगाया था, जो उन्होंने गेंदबाजी करते हुए पहन रखा था। इसके पीछे का कारण भी सामने आया हैं।

रणजी ट्रॉफी के दौरान सिर पर लगी थी चोट

पंजाब किंग्स की ओर आईपीएल मे खेल रहे ऋषि धवन ने इसलिए सीएसके के खिलाफ इस वजह फेस शील्ड प्रोटेक्शन यूज करने का फैसला किया था, क्योंकि उनको रणजी ट्रॉफी के एक मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से हेड इंजरी हो गई थी। भविष्य में इसी से बचने के लिए ऋषि ने फेस प्रोटेक्शन यूज करने का फैसला किया। इससे किसी भी बल्लेबाज या फिर किसी नियमों की कोई दिक्कत नहीं होती, क्योंकि अक्सर खिलाड़ी ऐसा करते हैं।

आधे पिच तक गेंदबाजी के दौरान चले जाते हैं ऋषि

ऋषि धवन के फेस प्रोटेक्शन यूज करते हुए गेंदबाजी करना का एक दूसरी वजह ये भी हैं कि वे गेंदबाजी करते हुए आधे पिच तक पहुंच जाते है। ऐसे में गेंद उनपर लगने के चांस ज्यादा होता हैं और उन्होंने इससे बचने के लिए फेस शील्ड प्रोटेक्शन यूज करने का फैसला किया।

पंजाब ने जीता मैच

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने आईपीएल के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 11 रन से हराकर 8मैचों मे अपनी चौथी जीत दर्ज की, 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)  ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए. वहीं सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा अंबाती रायुडू ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए।

Previous articleयौन शोषण पर कंगना रनौत लाइव शो में बोली-वो मुझे गलत तरीक से छूता था
Next articleबिहार में गुंडों की दबंगई: दो नाबालिग बहनों के मुह में बंदूक रख किया रेप, बोले-पुलिस भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती