मुजफ्फरपुर में आईपीएल फैन्स क्लब देगा क्रिकेट देखने का स्टेडियम जैसा मजा।
बिहार में आईपीएल का फैन्स पार्क इस साल अपने शहर मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल प्ले ग्राउंड में 27 मई को आईपीएल के फाइनल मैच के दिन बनेगा।
इस बार 19 राज्यो के 36 शहरों में यह व्यवस्था की गयी है।
फैन पार्क की खासियत यह है कि इसमें खुले मैदान में बड़े स्क्रीन पर मैचों का प्रसारण करके स्टेडियम जैसा माहौल देने की कोशिश होती है।
इस खुशखबरी को अधिक से अधिक शेयर करें