27 मई को जिला स्कूल खेल मैदान में फ्री एंट्री वाले फैन पार्क में आईपीएल सीजन-11 के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। दर्शक यहां बड़ी स्क्रीन पर चौके-छक्के लगते देख झूम उठेंगे। बीसीसीआई से जुड़ी इवेंट कंपनी डीएमए की टीम के कई सदस्य रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे । टीम के अन्य सदस्य पूरे सामान के साथ सोमवार को मुजफ्फरपुर में आएंगे। सोमवार से फैन पार्क का निर्माण शुरू हो जाएगा।
मुजफ्फरपुर समानांतर क्रिकेट एसोसिएशन (पंकज गुट) के सचिव नीरज शर्मा ने बताया कि डीएमए की टीम सबसे पहले मैदान में ले-आउट तैयार करेगी। जिला स्कूल मैदान के दक्षिणी छोर पर 30 फुट की विशाल स्क्रीन लगाएगी। फैन पार्क का प्रवेश जिला स्कूल के मुख्य द्वार से होगा। दर्शकों को प्रवेश के लिए पास मुहैया कराया जाएगा। शहर में प्रचार वाहन घुमेगी और पास के लिए प्रमुख चौक-चौराहों पर काउंटर खोला जाएगा। फैन पार्क के वीआईपी पेवेलियन में खेल से जुड़े कई प्रशासिनक अधिकारियों के अलावा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों को सम्मानित किया जाएगा।
इनिंग ब्रेक में में होगा लक्की ड्रॉ:
इस बार 19 राज्यों के 36 शहरों में यह व्यवस्था की गई है। इस सीजन में बिहार का पहला फैन पार्क मुजफ्फरपुर में होगा। इन दर्शकों को स्टेडियम जैसा माहौल मिलेगा। मैच के दौरान इनिंग ब्रेक में लक्की ड्रॉ से विनर का चयन किया जाएगा। विनर को आकर्षक इनाम दिया जाएगा। पार्क के पूरे फ्लोर में हरे रंग की कारपेट बिछेगी। पार्क के अंदर वीवो की ओर से बनाए गए गेमिंग जोन में बच्चों के बीच आकर्षक का केन्द्र रहेगा। वहीं फैन पार्क में खाने-पीने की कई स्टाल भी लगाए जाएंगे।
दूसरी बार बनेगा फैन पार्क:
आईपीएल फैन पार्क की शुरुआत 14 व 15 मई 2015 में की गई थी। बिहार में मुजफ्फरपुर और पटना में बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल के मैचों का प्रसारण किया गया था। मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल खेल मैदान में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रशंसकों की भीड़ जुटी थी। इससे मुजफ्फरपुर के दर्शकों को स्टेडियम जैसा माहौल मिला था। बीसीसीआई से आये प्रतिनिधि काफी गदगद हुए थे। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आईपीएल का फैन पार्क बनाया गया था।
Input : Live Hindustan