ईमानदार पुलिसिंग व सख्ती से क्राइम कंट्रोल के लिए पहचान स्थापित करनेवाली 2009 बैच की महिला आइपीएस अधिकारी हरप्रीत कौर मुजफ्फरपुर की नई एसएसपी होंगी। वह सोमवार को जिले की कमान संभाल सकती हैं। विशेष बातचीत में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल होगी। दूसरी ईमानदार पुलिसिंग और तीसरी घटना के बाद तह तक जाकर उद्भेदन। अपराध नियंत्रण के जरिए समाज में अमन-चैन बहाल रखने की पूरी कोशिश होगी। इसके लिए आमलोगों का भी सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि माफिया व अपराधी जिला छोड़ दें, वरना खैर नहीं।
बेगूसराय, भभुआ व जहानाबाद में संभाल चुकीं कप्तान का पद : भभुआ से पहले वे जहानाबाद व बेगूसराय में एसपी के पद पर रह चुकी हैं। पटना में भी सीआइडी एसपी के रूप में काम कर चुकी हैं। उनके पति मानवजीत सिंह ढिल्लो भी एसपी हैं।
नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन : मुजफ्फरपुर भी आंशिक नक्सलग्रस्त जिला में शामिल है। यहां भी नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने की पूरी कोशिश होगी।
कई थानेदारों के छूट रहे पसीने : नई एसएसपी के नाम की घोषणा के साथ ही शिथिल व कई मामलों को लेकर सुर्खियों में आए जिले के थानेदारों के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं।
चुनौती होंगी कई घटनाएं : नई एसएसपी के लिए जिले की पूर्व की कई घटनाएं चुनौती भरी होंगी। ठेकदार अतुल शाही की हत्या करने वाले अंजनी ठाकुर व उसके गिरोह शिकंजा कसना होगा। इसके अलावा शहर में हो रही लूटपाट व गोलीबारी को अंजाम देनेवाले गिरोह के अपराधियों पर भी नकेल कसना चुनौती भरी होगी।
कसेगा शिकंजा
बोलीं नई एसएसपी- माफिया और अपराधी छोड़ दें जिला, वरना खैर नहीं
कल संभाल सकती हैं जिले की कमान, महकमे में हो रही चर्चा
Input : Dainik Jagran