लौरिया विधानसभा के भाजपा विधायक विनय बिहारी ख‍िलाफ राजधानी पटना के अगमकुआं थाने में एक लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। विनय बिहारीके साथ उनकी पत्‍नी चंचला बिहारी और उनके एक समर्थक राजीव सिंह को आरोपित बनाया गया हैं। दरअसल यह मामला एक कॉलेज छात्रा की किडनैपिंग से जुड़ा हुआ हैं। अगमकुआं थाने के इंस्‍पेक्‍टर अभिजीत कुमार ने बताया कि इस मामला दर्ज कर छानबीन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं ।

कॉलेज मे परीक्षा देने गई थी लड़की

पुलिस एफआइआर के अनुसार यह मामला 9 फरवरी का हैं । दरअसल भूतनाथ रोड के प्रोग्रेसिव कलोनी की रहने वाली 25 वर्षीय छात्रा परीक्षा देने के लिए कॉलेज आफ कॉमर्स गई थी। अपहृत लड़की की मां ने एफआइआर में लिखा कि परीक्षा खत्‍म होने के बाद उसकी बेटी को दोपहर 2 बजे तक लौट जाना चाहिए था लेकिन वह नहीं लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन करना शुरू किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। लड़की के मोबाइल पर कई बार कॉल किया गया लेकिन मोबाइल स्‍वीच आफ बता रहा था । करीब 3 बजे लड़की के मोबाइल से एक मैसेज आया जिसमे एक नंबर लिखते हुए उसपर कॉल करने की बात लिखा हुआ था । जिसके बाद उन्‍होंने उस मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो लौरिया के भाजपा विधायक विनय बिहारी ने कॉल रिसीव किया।

विनय बिहारी पर लगाया धमकी देने का आरोप

लड़की के माँ के अनुसार विनय बिहारी ने कॉल रिसीव कर एक घंटे बाद कॉल करने को कहा । जब 1 घंटा के बाद कॉल किया गया तो विनय बिहारी ने बताया कि उनकी लड़की सही-सलामत है। वह संबंधी राजीव सिंह के पास है। साथ हिन उन्‍होंने धमकी भी दी कि आपको जहां शिकायत करना है करिए, एसपी-डीएसपी जिसके पास जहां जाना हैं जाइए । लड़की की परिजनों ने आरोप लगाया है कि विनय बिहारी और इनके लोगो ने षडयंत्र के तहत उनकी बेटी का अपहरण किया है। और उन्‍हें आशंका है कि उनके बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना भी हो सकती हैं ।

Previous articleबिहार : आइआइटी का छात्र बना आईआईटियन चायवाला
Next articleमुजफ्फरपुर शहर में जल्दी हीं पाइप लाइन से होगी गैस सप्लाई