गया के गांधी मैदान में 24 अप्रैल को इस्कॉन मंदिर द्वारा एक विशाल युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। जो शाम 04:00 बजे से 08:00 बजे तक चलेगा। और इसमे जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर अमोघलीला प्रभु भी शामिल होंगे।

सैकड़ो छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

इस्कॉन मंदिर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे लगभग 25 सौ छात्र-छात्राएं, शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व कई प्रबुद्ध लोगों की भागीदारी होंगी। युवा उत्सव को लेकर गया के गांधी मैदान में भव्य पंडाल निर्माण का कार्य किया जा रहा हैं।

डिस्ट्रक्शन व डिप्रेशन से जूझ रहे लोगो के लिए होगा यह कार्यक्रम

गया के रेडक्रॉस स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रेस वार्ता के दौरान मंदिर प्रबंधक जगदीश श्याम दास जी महाराज ने बताया कि आजकल छात्र-छात्राएं व अन्य लोग डिस्ट्रक्शन व डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं। इस कारण छात्र-छात्राएं के लिए सफलता एक सपना बन कर रह जाता हैं। जिंदगी तक बर्बाद हो जाती हैं। डिस्ट्रक्शन व डिप्रेशन देश के युवाओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई हैं। इस परेशानी से कैसे बचे? इसके लिए ही इस्कॉन मंदिर द्वारा युवा उत्सव में एक ‘उमंग’ मेगा यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें डिस्ट्रक्शन व डिप्रेशन से बचाव के बारे में बताया जाएगा व जागरूक किया जाएगा।

अमोघ लीला प्रभु भी कार्यक्रम मे शामिल होंगे

गांधी मैदान मे होने वाले उमंग मेगा यूथ फेस्टिवल में दिल्ली से जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर अमोघलीला दास प्रभु भी इस कार्यक्रम मे शामिल होने गया आएगें। वे इस उत्सव में युवाओं को सफलता की सीढ़ी के ऊपर चर्चा करेंगे। व कई बारीकी जानकारियां देंगे। इस्कॉन मंदिर प्रबंधक ने बताया कि अमोघ लीला प्रभु सोशल मीडिया और यूथ के बीच में भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। वे आईआईटी, आईआईएम जैसे कई शिक्षानुष्ठान में गेस्ट फैकल्टी के रूप में छात्रों को मोटिवेट करते हैं।

इस्कॉन यूथ फोरम ड्रामा भी प्रस्तुत करेगी

मंदिर प्रबंधक जगदीश श्याम दास जी महाराज ने बताया कि, मोटिवेशनल स्पीकर गांधी मैदान में छात्रों को सफलता की कुंजी बताएगें। इनके स्पीच के बाद इस्कॉन यूथ फोरम द्वारा एक ड्रामा की प्रस्तुति की जाएगी। ड्रामा को लेकर सारे कलाकारों ने रिहर्सल कर रहे हैं। यह ड्रामा भी सफलता से जुड़ी बातों पर केन्द्रित रहेगा। इसके बाद एक घंटे तक हरे-कृष्णा हरे राम का मंत्र जाप होगा। और कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भंडारा चलेगा।

Previous articleवीर कुंवर सिंह की पौत्र वधु ने प्रशाशन पर लगाई आरोप, कहा- किले को सील कर मुझे माल्यार्पण करने से रोका
Next articleमुजफ्फरपुर : गेहूं दौनी के दौरान किशोरी की थ्रेसर में बाल फंसने से हुई दर्दनाक मौत