सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयकर विभाग के अन्वेषण ब्यूरो ने बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। इसके तहत बालिका गृह यौन हिंसा मामले में आरोपित जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर की चल-अचल संपत्तियों, सालाना रिटर्न में उल्लेखित व एनजीओ सेवा संकल्प की आय की जांच कर रही है।

विभाग के रडार पर उत्तर बिहार में संचालित उसकी सभी संस्थाएं शामिल हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने आयकर विभाग को ब्रजेश ठाकुर की संपत्तियों की जांच के आदेश दिए थे। उसपर आय से अधिक संपत्ति जुटाने का भी मामला दर्ज है।

काली कमाई का कुबेर है ब्रजेश ठाकुर

ब्रजेश ठाकुर ने पिछले पांच वर्षों में करोड़ों की चल और अचल संपत्ति अर्जित की है। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ब्रजेश की संपत्ति का पता लगाने में जुटे हैं। जांच में ब्रजेश ठाकुर की अबतक करोड़ों की संपत्ति का पता चला है जिसमें ब्रजेश ने समस्तीपुर में करोड़ों के जमीन की खरीदारी की थी।

इसके साथ ही उसके  22 अकाउंट और 17 लॉकर की भी जांच हो रही है। ब्रजेश के पास 35 लक्जरी गाड़ियां  हैं। दिल्ली, मुजफ्फरपुर,पटना में कई जगहों पर उसकी संपत्ति की जांच शुरू हो गई है।

Muzaffarpur, Brajesh Thakur, CBI, Property

फर्जी नाम से हैं कई बैंक खाते

मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस मामले में अपनी सुपरविजन रिपोर्ट में इसकी चर्चा भी की है। सीबीआई को यह रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रजेश ठाकुर के फर्जी एनजीओ में उसके सगे-संबंधियों को ही वेतन भोगी कर्मचारी बना रखा था। उसका यह धंधा सिर्फ मुजफ्फरपुर बालिका गृह और महिला शेल्टर होम में ही नहीं, समस्तीपुर के वृद्धाश्रम में भी कायम था। उसने फर्जी नामों से कई बैंक खाते भी खोल रखे हैं।

Brajesh Thakur

इस सुपरविजन रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उसने एनजीओ के नाम से करोड़ों रुपए बनाए हैं, जिससे न केवल मुजफ्फरपुर में बल्कि पटना, दिल्ली, समस्तीपुर दरभंगा और बेतिया में भी करोड़ों की अचल संपत्ति अर्जित की है। सीबीआई के हाथ लगी इस सुपरविजन रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उसकी इस काली कमाई में न केवल विभिन्न महकमो के आला अधिकारी बल्कि कई बैंकर्स भी शामिल हैं।

More info here : https://goo.gl/LHLxWM

15 दिनों से चल रही प्रक्रिया 

विभाग ने उक्त आदेश के आलोक में दूसरी जांच एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर उनकी रिपोर्ट का अध्ययन कर फीड बैक प्राप्त किया है। यह प्रक्रिया विगत 15 दिनों से चल रही है। इसके तहत कुल कितनी अचल संपत्तियां व भूमि कहां-कहां खरीदी गई। इसमें एनजीओ, ब्रजेश ठाकुर व उनके परिवार के नाम पर कौन-कौन सी संपत्ति हैं। कुल कितनी गाडिय़ां हैं। डीटीओ व रजिस्ट्री विभाग से संपर्क कर ब्योरा लेगी।

SHELTER HOME RAPE CASE, MUZAFFARPUR, BIHAR, CM, CBI, BRAJESH TAHKUR, MADHU, PRATA KAMAL, AD SCAM, SEX SCANDAL, PAPPU YADAV, MANJU VERMA, PRIYA RAJ, GIRL THROWN INK

प्राप्त आय के स्रोत का लेगा ब्योरा 

विभाग सेवा संकल्प के तहत चल रहे बालिका गृह, अल्पावास गृह, वृद्धाश्रम, खुला आश्रय एवं स्वाधार केंद्र को संचालित करने के लिए प्राप्त आय के स्रोत का ब्योरा भी लेगा। इस आय से संस्थाओं पर होने वाले खर्च के हिसाब-किताब व सेवा संकल्प के ऑडिट रिपोर्ट भी नजर है।

साथ ही यह भी देखा जाएगा कि जो राशि खर्च नहीं हुई और बैंक खाते में है, उसे आय की किस श्रेणी में रखा जाए। इसके अलावा ब्रजेश ठाकुर के सालाना रिटर्न व नोटबंदी के बाद बैंक खातों में जमा राशि भी जांच के घेरे में है। आयकर अंवेषण के उपनिदेशक दीपक आनंद ने जांच होने की पुष्टि की है।

Input : Dainik Jagran

यहां क्लिक कीजिए और बन जाइए मुजफ्फरपुर नाउ की WhatsApp फैमिली का हिस्सा.

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Previous articleअब पति-पत्नी किसी दूसरे के साथ संबंध बनायें, तो वह अपराध नहीं, धारा 497 समाप्त
Next article13,634 पदों पर बिहार में शिक्षकों की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट हैं तो जल्द करें अप्लाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here