शहर के दो प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटरों पर आयकर विभाग के 60 अधिकारियों की टीम ने बुधवार को रिकॉर्ड खंगाले। इनके 10 ठिकानों पर सर्वे किया गया। स्टूडेंट की डिटेल लेने समेत संस्थान की संपत्ति व बैंक अकाउंट की भी जानकारी ली गई। बहुत जल्द 9 और कोचिंग संस्थान पर इनकम टैक्स की टीम धावा बोलेगी। सहायक आयकर आयुक्त कुमार राकेश रंजन के नेतृत्व में आयकर अधिकारी कुमार रॉय राजेश, संजय वर्मा, कुमार अच्युतम, विनोद कुमार, केके मिश्रा, मुन्ना राम, रामचंद्र राम, अनोज सिंह, भगवत शरण झा आदि ने सर्वे किया। इनकम टैक्स अधिकारी ने कहा कि सेल्फ असेसमेंट टैक्स या एडवांस टैक्स से अधिक सेल्फ असेसमेंट टैक्स जमा करने वाले सभी आयकरदाताओं के रिटर्न की जांच की जा रही है।

इन पर है आयकर विभाग की नजर
ऑटो पार्ट्स, केक पेस्ट्री, कैटरिंग, मिठाई, मिनरल वॉटर, बिजली सामान, बैट्री इन्वर्टर, जूते-चप्पल, रेडिमेड कपड़ा दुकानदार, गल्ला व्यापारी, विवाह व पूजन सामग्री विक्रेता, ब्यूटी प्रोडक्ट, स्टेशनरी, कॉपी-किताब, किराना दुकानदार, कोचिंग सेंटर, प्राइवेट ट्यूटर, पैथोलैब, वाटर प्यूरीफायर, वेल्डिंग, गिफ्ट आइटम, होटल रेस्टोरेंट, सीमेंट छड़ गिट्टी, टाइल्स आदि को जांच के दायरे मे पहली बार लाया गया है ।

Image Credit : Gautam

Previous articleसिकंदरपुर समेत कई फीडरों की बिजली आज कई घंटे रहेगी बाधित
Next articleबाइकर्स गैंग ने बैग व मोबाइल झपटा तो एमआर ने खदेड़कर एक को पकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here