मोहल्ले के लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलकर क्रिकेट की बारीकी सीखने वाली बेगूसराय की हर्षिता भारद्वाज अब बिहार अंडर-19 महिला टीम की कप्तानी करेंगी। वैसे तो बिहार के बेगूसराय जिले में लंबे समय से विभिन्न स्तरों पर क्रिकेट खेला जा रहा हैं, पर अब तक कोई भी बड़ा नाम क्रिकेट में सामने नहीं आया था. लेकिन अब हर्षिता बिहार अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी करने जा रही हैं, तो बेगूसराय के साथ-साथ उसके गांव में भी काफी खुशी का माहौल हैं।
लड़कों को क्रिकेट खेलता देख क्रिकेट खेलने का आया था जूनून
बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड के हासपुर गांव की रहने वाली हर्षिता भारद्वाज ने क्रिकेट की एबीसीडी अपने जिले में हीं सीखी थी। हर्षिता मुंगेरीगंज में एक छोटे से मैदान में कुछ लड़कों को क्रिकेट खेलते देखती थी. वहीं से उसके अंदर क्रिकेट खेलने जुनून आया. उसने मोहल्ले के लड़कों के साथ ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। हालांकि बाद में उसकी प्रतिभा देखते हुए जिला क्रिकेट संघ ने रिफाइनरी टाउनशिप में क्रिकेट की कोचिंग दिलवाने में मदद की। लगातार कोचिंग से दिन प्रतिदिन उसकी प्रतिभा निखरती चली गई। हर्षिता यहीं से अलग अलग टूर्नामेंटों में भाग लेना शुरू कर दिया।
1 अक्टूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
1 अक्टूबर से चेन्नई में बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार की टीम 28 सितंबर को पटना एयरपोर्ट से रवाना होगी। वहीं हर्षिता को बिहार टीम के कप्तान बनने पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन, उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, सचिव कृष्ण कन्हैया सिंह, संयुक्त सचिव रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, राजीव रंजन कक्कू, रणवीर कुमार, सुनील सिंह, प्रेम रंजन पाठक, राम विनीत, मो शकील, रंजीत कुमार पासवान और मीडिया प्रभारी विवेक कुमार, ने बधाई और शुभकामनाएं दीं और हर्षिता की सफलता बिहार के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए प्रेरक बताया हैं।