राजस्थान में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जयपुर, जोधपुर समेत प्रदेशभर में लोगों ने वाट्सएप ग्रुप्स पर बिना इसकी पुष्टि किए कि यह सूचना सच या झूठ, श्रद्धांजलि तक दे दी. हालांकि देर रात तक इस सूचना की पुष्टि नहीं हो सकी वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसे फेक भी बताते नजर आए.

बता दें कि सितंबर 2015 में भी इस तरह की अफवाह उड़ी थी और उड़ीसा के बालासोर जिले के एक प्राइमरी स्कूल में तो श्रद्धांजलि सभा तक का आयोजन कर दिया गया था. वाजपेयी को श्रद्धांजलि के बाद स्कूल की छुट्टी भी कर दी गई थी. जब निधन की खबर झूठी निकली तो जिला कलेक्टर ने स्कूल प्राचार्य को निलंबित कर दिया था.

(नोट: मुज़फ़्फ़रपुर नाउ इस सूचना की पुष्टि नहीं करता है.)

Previous articleVIDEO : सीतामढ़ी- कई प्रखंड में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि
Next articleबिहार: औरंगाबाद हिंसा मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता पुलिस हिरासत से फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here