जमुई : बिहार के जमुई जिला में एक इंटर के छात्र को खुद के अपहरण की साजिश रचने के जुर्म मे पुलिश ने गिरफ्तार किया है। जमुई के बरहट थाना अंतर्गत स्वयं के अपहरण के साजीश रचने वाले छात्र को पुलिश ने मात्र 5 घंटे के अंदर हीं गिरफ्तार कर साजिश का पर्दाफ़ाश कर दिया ।

जानकारी के अनुसार, मलयपुर खादीग्राम से 12th की परीक्षा दे रहे नीतिश कुमार को अपहरण किये जाने की सूचना पुलिश को मिली । घटना की जानकारी मिलते ही जल्दी से अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। और उसके बाद छापेमारी कर आरोपी छात्र नितीश कुमार को पुलिश ने 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी छात्र नीतीश कुमार को तकनीकी साक्ष्य के आधार पर लखीसराय जिला के हाथीदा जंक्शन के पास खुद के अपहरण के साजीश करने की जुर्म मे गिरफ्तार किया गया। साथ हीं पुलिश ने उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया है।

अपने दुश्मन को फसाने के लिए रची थी साजिश

पुलिश के पूछताछ के दौरान आरोपी नितीश कुमार ने बताया की उसने अपने परिजनों को अपहरण एवं फिरौती के संबंध में झूठी सूचना जानबूझकर दी ताकि उसके दुश्मन राजेन्द्र यादव जिनके साथ परिवार का जमीन विवाद हैं उसपर लोगो का शक जाए तथा उसके विरूद्ध, कठोर कानूनी कार्रवाई हो सके।
झूठा सूचना देने एवं साक्ष्य गढ़ने के आरोप में अभियुक्त छात्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिय गया। छापेमारी टीम में बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार , लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं कई कर्मी शामिल थे।

गाँव के लोगो पर था अपहरण का शक

आपको बता दे कि जमुई में इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र का अपहरण करने की सूचना पुलिश को मिली थी। यह मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया पंचायत के सिंघिया का था जहां सुरेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार जो इंटर की परीक्षा देकर आ रहा था उसके गायब होने के बाद स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था।
परिवार वालों ने गांव के ही कुछ लोगों पर छात्र के किडनैपिंग की आशंका जताई थी। पुलिस ने मामले में जल्दी से कार्यवाही करते हुए अपहरण का खुलासा करके अपहरण की साजिशकर्ता आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

Previous articleहिजाब विवाद पर लालू यादव का बड़ा बयान, बोले- गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा हैं देश
Next articleभाजपा ने ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला देकर मांगा सीएम पद, नीतीश कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें