पटना: बिहार में सीएम नीतीश की पार्टी JDU पर चंदो की खूब बारिश हो रही हैं । दरअसल jdu पार्टी ने दावा किया है की महज 15 दिनो में हिन पार्टी को 100 करोड़ रुपया का चंदा मिला हैं । JDU के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता ने भी अपनी स्वेक्षा से पार्टी फ़ंड दिया है जो सीएम नीतीश की लोकप्रियता को दर्शाता है कि वो जनता के बीच आज भी कितने लोकप्रिय है।
स्वेच्छा से लोगों ने चंदा दिया
दरअसल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को बहुत हिन ज़ोर का झटका लगा था, क्योंकि मात्र 43 सीट पाकर जदयू पार्टी सिमट गई थी। हालांकि उसके बाद से जदयू लगातार इस प्रयास में लगा हुआ है कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाये खासकर आर्थिक तौर पर और इसे देखते हुए जदयू पार्टी ने स्वेच्छा से पार्टी के लोगों के साथ साथ जनता से अपील की कि वो JDU को चंदा देने मे मदद करें.। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा कहते हैं कि जदयू ने स्वेच्छा से लोगों के साथ -साथ अपनी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता से अपील की थी । लेकिन इसका इतना अच्छा परिणाम आएगा ये किसी ने नहीं सोचा था। फिलहाल जानकारी के मुताबिक जदयू पार्टी ने लगभग 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा चंदा के रूप मे छू लिया है।
300 करोड़ चंदा मिलने की संभावना
उमेश कुशवाहा ने दावा के साथ-साथ उम्मीद जाहिर करते हुये कहा की पार्टी मार्च तक लगभग 300 करोड़ रुपया तक की राशि पार्टी फ़ंड के रूप में मिलने की संभावना हैं । साथ हीं उमेश कुशवाहा ये भी कहते हैं कि चंदा का संग्रहण पूरी तरह से पारदर्शी है और इसे जब हम इसका विवरण चुनाव आयोग को देंगे तो यह सार्वजनिक भी हो जाएगा और लोग देख भी सकेंगे।
राजद ने जताई हैरानी
वैसे जदयू (JDU) के इस दावे पर विरोधी दल लालू की पार्टी राजद ने हैरानी जताई हैं । राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने चुटकी लेते हुए नितीश की पार्टी पर हमला बोलते हुये कहा की पैसा काला धन का है और जदयू पार्टी ने नेताओं और अधिकारियों के माध्यम से उगाही कर काले धन को सफेद करने की प्रक्रिया है। भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद जदयू के इस दावे पर कुछ बोलने से परहेज करते दिखे ।
पार्टी को मिलेगी आर्थिक मजबूती
वैसे जदयू ने 100 करोड़ का दावा कर पार्टी को आर्थिक तौर पर मजबूत करने की बात कही हैं । और अगर नितीश की पार्टी इस मुहिम में सफल हो जाएगी तो आने वाले चुनाव में पार्टी ना सिर्फ आर्थिक तौर पर मजबूत होगी बल्कि उसका जनाधार मे भी मजबूटी मिलेगी ।