लोकसभा चुनाव होने में अभी काफी वक्त हैं लेकिन सियासी गलियारे में ऐसी चर्चा शुरू हो गई हैं की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
नीतीश कुमार की इच्छा पर निर्भर हैं
सीएम नितीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को कहा की यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा पर निर्भर हैं की, अगला लोकसभा चुनाव वे कहां से लड़ना पसंद करेंगे। उत्तरप्रदेश के अलावा भी कई अन्य राज्यों से उन्हें चुनाव लड़ने की मांग कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही हैं।
ललन सिंह ने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार कहां से चुनाव लडेंगे, यह उस समय तय होगा। लोगों का उनके प्रति काफी स्नेह हैं। उन्होंने जो छवि बनाई हैं और 9 अगस्त के बाद से विपक्षी दलों को एकजुट करने के जिस मुहिम में वे निकले हैं। इसका ही परिणाम है कि लोग जगह जगह से उनके चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं।
ब्रेकिंग: नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने दिया बयान, कहा- फूलपुर की जनता चाहती है, उनका हम सम्मान करते है। लेकिन नीतीश जी लड़ेंगे की नहीं, ये फैसला उनको करना है…@Jduonline @LalanSingh_1 #NBTBihar @BJP4India #NitishKumar pic.twitter.com/DQp3vlPneQ
— NBT Bihar (@NBTBihar) September 17, 2022
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना को भले हीं स्वीकार नहीं किया हो लेकिन खारिज भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा हैं की फूलपुर और मिर्जापुर के पार्टी कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि नीतीश कुमार उनके क्षेत्रों से अगला लोकसभा चुनाव लड़ें।