पटना : नितीश कुमार की पार्टी जेडीयू की आज यानि शुक्रवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पटना में शुरू होने जा रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2024 लोकसभा चुनाव मे प्रधानमंत्री उम्मीदवार होने की चर्चा के बीच इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना के कर्पूरी सभागार में 2 से 4 सितंबर तक जेडीयू की विभिन्न कार्यकारिणियों की बैठक होगी। इस मंथन बैठक शिविर में देश-प्रदेश के सैकड़ों नेता हिस्सा लेंगे। इस बैठक मे 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के लिए सांगठनिक तौर पर कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। 2 सिंतबर को प्रदेश पदाधिकारी आपस में चर्चा करेंगे। इसके बाद शनिवार को प्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और रविवार को राष्ट्रीय समिति के सदस्य मंथन करेंगे। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए जेडीयू नेताओं का पटना आने का सिलसिला शुरू हो गया हैं।
स्थानीय नेताओं को टार्गेट सौंपे जा सकते हैं
जानकारी के अनुसार, जदयू के इस तीन दिवसीय मंथन में पार्टी सदस्यता अभियान को तेज करने पर जोर दिया जाएगा। बिहार समेत अन्य राज्यों में पार्टी की मौजूदगी को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा नए सदस्य बनाए जाएंगे। इसके लिए पार्टी के स्थानीय नेताओं को टार्गेट सौंपे जा सकते हैं। और जेडीयू के अन्य राज्यों में विस्तार को लेकर भी विचार किया जाएगा।
पीएम कैंडिडेट बनने की चर्चा
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद यह चर्चा जोरों पर हैं की, नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने वाले हैं। हाल ही में पटना आए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने नितीश कुमार से मुलाकात के बाद विपक्ष को एकजुट करने का ऐलान किया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नितीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को सीधे टक्कर दे सकते हैं।