जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (जेईई मेन) की परीक्षा 8 अप्रैल को शहर के 17 केंद्रों पर होगी। यह परीक्षा दो पाली में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगी। जिला दंडाधिकारी धर्मेद्र सिंह के आदेश से उन परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

इन केंद्रों पर परीक्षा:
’आरपीएस पब्लिक स्कूल, सीतामढ़ी रोड, उमानगर, झपहां, मुजफ्फरपुर ’एशियन पब्लिक स्कूल, ब्रrपुरा, मुज.’होली मिशन सीनियर सेकेंड्री स्कूल, चकहसन, बंगरा, दीघड़ा, एनएच-28, मुज. ’डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, बीएमपी-6, कन्हौली, मुज. ’जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, अखाड़ाघाट रोड, मुज. ’केंद्रीय विद्यालय, अघोरिया बाजार चौक, गन्नीपुर, मुज. ’दि जैतपुर पब्लिक स्कूल, माड़ीपुर, मुज. ’सनसाइन प्रेप/ हाईस्कूल, शेरपुर, नारायणपुर अनंत, मुज. ’रेजोनेन्स इंटरनेशनल स्कूल, खबड़ा, मुज. ’संत जेवियर्स जूनियर सीनियर स्कूल, नियर पीएनटी चौक, गोशाला रोड, मुज. ’प्रिंस्टाइन चिल्ड्रेन्स हाइस्कूल, बीएमपी-6 के पास, कन्हौली, मुख्य पूसा रोड, मुज. ’डीएवी पब्लिक स्कूल, बीएमपी-6, मालीघाट, मुज.’शांतिनिकेतन आवासीय बाल विद्यालय, बड़ा जगन्नाथ, मुज।
Input : Dainik Jagran