जिले में चोरो का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कभी घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी कर रहे है. तो कभी घर के अंदर घुस कर पूरे घर का सफाया कर दे रहे है. चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब उन्हें भगवान का भी डर नहीं है. इस बार भगवान के मंदिर को ही अपना निशाना बना लिया.
ताज़ा मामला ज़िला के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है. अज्ञात चोरों ने ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक स्थित मंदिर में चोरी किया है. मंदिर के दरवाज़ा के कुंडी को तोड़कर चोरी हुई है. मंदिर में रखे भगवान की मूर्ति एवं उनपर चढ़े आभूषण चोरी कर ली गई है. साथ साथ अस्सी हजार की संपत्ति भी चोरी हुई है.

आपको बता दे कि मंगलवार की सुबह मंदिर के प्रधान पुजारी एच के तिवारी ने मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आज सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुचे तब देखा कि दरवाज़ा का कुंडी टूटा हुआ है. इसपर उनसे आभास हुआ कि कुछ अनहोनी हुआ है. जब पुजारी जी मंदिर में प्रवेश किए तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली.
उन्होंने बताया कि मंदिर में दूसरी बार चोरी हुई है. फिलहाल ब्रह्मपुरा थाना को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Input : Live Cities
