बिहार : 11 मार्च को रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की चर्चा आजकल खूब चल रही हैं। इस फिल्म में 1990 मे हुये कश्मीरी हिन्दुओ के नरसंहार को देखाया गया हैं। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर देश मे विवाद भी बढ़ रहा हैं। कई लोग इस फिल्म को साजिश बता रहे हैं ।

बिहार मे नीतीश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया हैं। और इसी बीच बिहार मे सत्ताधारी एनडीए की सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस फिल्म के विवाद को एक अलग हीं एंगल ही दे दिया हैं। दरअसल  मांझी ने इस फिल्म को आतंकियों की गहरी साजिश बताया हैं। साथ हीं उन्होंने इस फिल्म से जुड़े लोगो को आतंकी कनेक्शन होने की जांच करने की मांग की हैं।

फिल्म यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दकश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर एक ट्वीट कर लिखा की, “द कश्मीर फाइल्स”आतंकवादियों की एक गहरी साजिश भी हो सकती हैं,जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राम्हण मे खौफ एवं डर का माहौल बना रहें है ताकि डर से कश्मीरी ब्राम्हण पुनः कश्मीर ना जा पाएं। “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए।‘ साथ हीं उन्होने अपने ट्वीट मे अभिनेता अनुपम खेर को भी टैग किया हैं।

Previous articleबिहार का ऐसा गाँव जहां पांच भाइयो का नाम अमेरिका,अफ्रीका,जापान,रूस,और जर्मनी शर्मा हैं ; अजीबोगरीब नाम की वजह से पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से कर दिया था मना
Next articleसरकारी नौकरी : पटना हाईकोर्ट में कम्प्यूटर ऑपरेटर-सह-टाइपिस्ट के लिए निकली भर्तियां