निलंबित एसएसपी विवेक ने 1994 में सहारनपुर स्थित संत मेरी एकेडमी से हाईस्कूल पास की। इसके बाद आइआइटी रूड़की से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई पूरी की। आगे चलकर इनकम टैक्स विभाग में इंडियन रेवेन्यू सर्विस अफसर के पद पर नौकरी हो गई। कुछ वर्षो तक काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी। 2007 में आइपीएस के लिए चुने गए। 2010 में निधि कर्णवाल से शादी हुई। निधि गृहिणी हैं। पहली पोस्टिंग पूर्णिया में हुई और एसडीपीओ बने। इसके बाद नौगछिया, भागलपुर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में एसपी और एसएसपी के पद पर तैनात हुए।

SSP, Vivek Kumar, Muzaffarpur, SUV, Raid

आइआइटी रूड़की से सिविल इंजीनियरिंग में की बीटेक की पढ़ाई

कुछ वर्षो तक की इंजीनियरिंग की नौकरी, 2007 में बने आइपीएस अफसर

लगातार दो-दो बैंक डकैती हुई उनके कार्यकाल में : विवेक कुमार का कार्यकाल विवादों से भरा रहा। जिले में उनके कदम रखते ही लगातार दो-दो बैंक डकैती की वारदात हुई। लोगों ने उनकी तभी उठाना शुरू कर दिया था। इसके बाद भी दो साल के कार्यकाल में लगातार वे सुर्खियों में रहें। आपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने में कमोवेश सफल रहे। लेकिन, उनके कार्यकाल में लूट, छिनतई व हत्या की लगातार घटनाओं ने शहरवासियों में दहशत का माहौल बना दिया था। हालांकि, बैंक डकैती वाले गिरोह समेत दूसरे कई बड़े गिरोहों को उन्होंने पकड़ा भी।

Input : Dainik Jagran

 

 

Previous article20 कॉलेजों में नामांकन आवेदन को देने होंगे सिर्फ 300 रुपये
Next articleमुजफ्फरपुर में पत्थर से कूच-कूचकर मासूम का मर्डर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here