शहर में जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर लोग लगा दी गई है। नौ जून के बाद इसको चलाने वाले चालकों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। यही नहीं, ऐसी गाड़ियों को नष्ट भी किया जाएगा। डीएम मो. सोहैल के निर्देश के बाद डीटीओ नजीर अहमद ने परिवहन अधिकारियों को आदेश दिया है। डीटीओ ने बताया कि नौ जून के बाद सख्ती से जांच की जाएगी। इस दौरान पकड़े जाने पर जुगाड़ गाड़ी को नष्ट करने के साथ उसके चालक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। एमवीआई व तीनों इंफोर्समेंट ऑफिसर को जांच का आदेश दिया गया है।
Input : Live Hindustan
