कानपुर मे मर्चेंट चेंबर तिराहे के पास एसीपी ने एक नाबालिग छात्रा को पिछले 3 महीनों से परेशान कर रहे मनचले युवक को पकड़कर महज 5 सेकेंड मे ताबड़तोड़ पांच झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ कर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भिजवा दिया।

आते-जाते देख करता था परेशान

वहीं इस मामले पर कोहना निवासी नाबालिग छात्रा ने बताया की, वो सिविल लाइंस स्थित एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं और उसके पिता जी मजदूरी करते हैं। उसके इलाके में रहने वाला शादाब नाम का एक युवक उसे हमेशा आते-जाते देख परेशान करता था। जिसके बाद उसने अपने पिता को बताया तो उन्होंने उस मनचले को समझाने का प्रयास किया किन्तु वह नहीं माना। पिता का कहना हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं बेटी की बदनामी को कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के डर से वह थाने मे रिपोर्ट नहीं लिखाना चाह रहे थे।

देखें विडियो-

एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय से छात्रा ने बताई आपबीती

छात्रा ने परेशान होकर एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय से अपनी आपबीती बताई तो उन्होंने उसे सबक सिखाने की ठानी। आए दिन की तरह गुरुवार सुबह भी आरोपी शादाब, छात्रा का पीछा करते हुए आया तो एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने उसे मर्चेंट चेंबर के पास दबोच लिया और ताबड़तोड़़ कई थप्पड़ जड़ते हुए उसे सबक सिखाकर शांतिभंग में चालान करवा दिया। वहीं एसीपी ने बताया की, छात्रा के परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने से डर रहे थे जिसके चलते फिलहाल शांतिभंग मे कार्रवाई की गई है अगर आरोपित ने फिर दोबारा ऐसी हरकत की तो पुलिस खुद वादी बनकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएगी।

Previous articleकड़ी सुरक्षा के बीच बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए कल होगा मतदान
Next articleबक्सर: ‌‌‌बारह वर्ष बाद पाकिस्तान से घर लौटा युवक, परिजनों ने मृत समझकर कर दिया था अंतिम संस्कार