कटिहार जिले के स्वास्थ्य महकमे में आजक चुम्मा कांड की खूब चर्चा हो रही हैं। दरअसल एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें कटिहार के चिकित्सा पदाधिकारी ने एक महिला स्वास्थ कर्मी एनएम से चुम्मा (KISS) की डिमांड कर रहे हैं। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद विभाग में बवाल मच गया हैं। और एएनएम ने चिकित्सा पदाधिकारी पर प्रताड़ना का भी आरोप लगा रही हैं । वहीं दूसरी तरफ ऑडियो वायरल होने के बाद अपने बचाव में चिकित्सा पदाधिकारी ने इसे एक गलतफहमी बताया हैं। फिलहाल इस वायरल ऑडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं।
4 फरवरी का हैं ये ऑडियो
कटिहार के समेली स्थित सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिनय कुमार सिंह ने बीते 4 फरवरी को एक एएनएएम से कॉल पर अगले दिन मीटिंग मे बुलाने की बात कर रहे थे। और इस बातचीत के दौरान डॉक्टर बिनय कुमार सिंह एएनएम से अचानक चुम्मा देने की मांग कर दिये। इन दोनों के बीच बातचीत का यह पूरा ऑडियो एएनएम ने रिकार्ड किया हैं।
एएनएम ने प्रताड़णा का भी लगाया आरोप
इस मामले में महिला स्वास्थ्यकर्मी ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिनय कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा हैं। एक मीटिंग के बहाने वे मुझे मिलने के बुला रहे थे और चुम्मा (Kiss) देने की मांग कर रहे थे। साथ हीं महिला कर्मी का यह भी आरोप हैं ली कि वह लंब समय से परेशान कर रहे हैं। और बात नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी देते हैं।
चिकित्सा पदाधिकारी ने दी सफाई
इस मामले में जब चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिनय कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने इसे एक गलतफहमी करार दिया हैं । उनका कहना हैं कि जब एएनएम का कॉल आया था तो उस समय मेरी नातिन रो रही थी, उसे हीं गोद में लेकर चुप कराने के लिए उससे चुम्मा देने के लिए कह रहा था, जो की गलती से फोन पर रिकॉर्ड हो गया। और डॉक्टर बिनय का कहना हैं कि जहाँ तक एएनएम के आरोपों की बात हैं तो यह एक साजिश के तहत किया जा रहा हैं। उसका ट्रांसफर डूमर में कर दिया गया हैं । और वो अपने ट्रांसफर को रुकवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और मुखिया के बहकावे में आकर यह आरोप मुझपर लगा रही हैं ।