भोजपुरी फिल्मों के एक्टर व गायक खेसारी लाल यादव ने पिछले दिनों धमकियों से परेशान होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बिहार पुलिस से मदद मांगी थी। लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं होने पर खेसारी ने बिहार पुलिस पर निशाना साध कहा हैं की, “बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था।”

ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी

खेसारी लाल यादव को एक आदमी ने विडियो जारी कर गाली देकर धमकी दिया था जिसके बाद खेसारी ने ट्वीट कर सीएम नितीश कुमार व बिहार पुलिस से उसपर कारवाई की मांग करते हुये लिखा थी की, “मेरी नितीश कुमार जी एवं बिहार पुलिस से निवेदन हैं कि इस मानसिक विक्षिप्त और ज़हरीले इंसान पर ऐक्शन लें। गाली ही नही बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है। मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगा और ऐसे ज़हरीले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। आपका खेसारी”

सुशांत सिंह राजपूत जैसा मेरे साथ हो रहा हैं

खेसारी लाल यादव के ट्वीट करने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई तो बिहार पुलिस पर निशना साधते हुये ट्वीट कर लिखा की, “आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था। ये वही समूह है जिन्होंने अपने मन से एफआईआर कर के पूरा नाटक किया जिनसे इनको राजनैतिक लाभ मिला या मिलेगा। और आज मुझे हर तरह से दौड़ाया जा रहा है, एफआईआर दर्ज भी नहीं हो रहा हैं।”

देखें ट्वीट-

Previous articleमुजफ्फरपुर : चलती ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से सेल्स मैनेजर की मौत
Next articleबीआरएबीयू स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा 11 मई से; शेड्यूल जारी