भोजपुरी मे अश्लीलता को लेकर आजकल बहुत ज्यादा बहस छिड़ी हुई हैं। कई भोजपुरी गायकों पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं। लेकिन इसी बीच खेसारी लाल ने अश्लीलता पर विरोध करने वालों को निशाने पर लेते हुये कहा की, “अश्लीलता का विरोध करने वालों की शादी में हनुमान चालीसा बजता हैं क्या”
जानकारी के मुताबिक, खेसारी लाल यादव छपरा के डोरीगंज सिंगही में स्टेज शो मे पहुंचे थे । शो के दौरान स्टेज से हीं खेसारी ने अश्लीलता पर विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुये कहा की, “अश्लीलता का विरोध करने वालों की शादी में हनुमान चालीसा बजता हैं क्या”। वहीं खेसारी के इस स्टेटमेंट के बाद इसका विडियो भी खूब वायरल हो रहा हैं।
देखें विडियो –
जातिवाद पर भी बोले खेसारी
छपरा मे हो रहे इस कार्यक्रम के दौरान खेसारी लाल ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा की, मेरे ऊपर जातीयता करने का भी आरोप लगता हैं। लेकिन मैं कभी जातीयता नहीं करता। किसी भी कलाकार की कोई जाति नही होती।
हमारे भोजपुरी इंडस्ट्रीज में राजपूत, ब्राह्मण मेरे सबसे करीबी हैं। वहीं मंच पर उपस्थित लोगों का नाम लेते हुए कहा की, ये सब मेरे से अलग जाती के हैं लेकिन इनसे बड़े भाई और छोटे भाई का रिश्ता हैं। यहाँ इंडस्ट्रीज के लोग टीआरपी पाने के लिए इस तरह के विवाद को उठाते रहते हैं।