केंद्रीय विद्यालय गन्नीपर की मेजबानी में संपन्न दो दिवसीय पटना संभाग केवी खो-खो प्रतियोगिता का खिताब अंडर 14 आयु वर्ग में मुजफ्फरपुर केवी एवं अंडर 19 आयु वर्ग में बेली रोड पटना केवी की टीम चैंपियन बनी जबकि बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग में मुजफ्फरपुर केवी के तनवीर अहमद, अंडर 17 आयु वर्ग में रचित कुमार एवं अंडर 19 आयु वर्ग में बेली रोड पटना केवी के क्षितिज कुमार चैंपियन बने। प्रतियोगिता के अंत में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मेजबान विद्यालय के प्राचार्य एसके सिन्हा ने विजेताओं का पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य गया रजक, क्रीड़ा शिक्षक अमित कुमार उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा : खो-खो अंडर 14 प्रतियोगिता : केवी मुजफ्फरपुर ने प्रथम, केवी पूर्णिया ने द्वितीय एवं केवी खगड़िया ने तृतीय तथा अंडर 19 आयु वर्ग में बेली रोड पटना ने प्रथम, केवी सोनपुर ने द्वितीय एवं केवी दानापुर व आरा ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। बैडमिंटन अंडर 14 केवी मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने प्रथम, रौनक कुमार ने द्वितीय एवं केवी मुजफ्फरपुर के अमित राज व केवी बक्सर के प्रत्युष कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय, अंडर 17 आयु वर्ग में केवी मुजफ्फरपुर के रचित कुंवर ने प्रथम, केवी मुजफ्फरपुर के आयुष्मान को द्वितीय एवं केवी खगौल के अमन वर्मा व केवी औरंगाबाद के हर्ष पुष्कर ने संयुक्त रूप ने तृतीय तथा अंडर 19 आयु वर्ग में केवी बेली रोड के क्षितिज शाही ने प्रथम, कामरान अहमद ने द्वितीय एवं केवी बेलीरोड के प्रेम कुमार हंसदा व केवी दानापुर के रोहित कुमार ने तृतीय हासिल किया।
Input : Dainik Jagran