मुज़फ़्फ़रपुर में शराब की तस्करी चरम सीमा पर है. पुलिस शराब कारोबारियों का कमर तोड़ने में लगी हुई है. लेकिन शराब कारोबारी भी लगातार शराब का खेप मंगवा रहे हैं. वहीँ आज दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी हरप्रीत कौर ने बड़ी कार्रवाई की है.
क्या है मामला :
आपको बता बता दें कि एसएसपी हरप्रीत कौर को शराब के कारोबार के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. एसएसपी हरप्रीत कौर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित किया. जिसमें QRT टीम और सदर थाना प्रभारी शामिल थे. टीम के द्वारा सदर थाना क्षेत्र के यादव नगर अंतर्गत कृष्ण विहार कॉलोनी में छापेमारी की गई. जहां एक काले रंग का आल्टो खड़ा था.
गुप्ता सूचना के आधार पर आल्टो को चेक किया गया. आपको बता दें कि आल्टो से करीब 10 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया है. टीम द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि आल्टो बगल वाले घर की है. टीम के द्वारा घर की भी तलाशी ली गई.
वहीँ घर से भी कई कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया. आपको बता दें कि QRT प्रभारी आर.के.गुप्ता ने बताया कि मौके से 2 मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल जब्त किया गया है. वहीँ 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
Input : Live Cities